नील नितिन मुकेश ने कैप्शन में लिखा, ''अपने दोनों दादू के साथ नुर्वी. आज गणपति दर्शन के लिए प्यारे चिंटू अंकल हमारे घर पहुंचे. उनसे मिलकर और उन्हें हग कर हम सभी बहुत खुश हैं. आपका स्वागत है. भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें.''
(फोटो में ऋषि कपूर, नील नितिन मुकेश, नितिन मुकेश और परिवार के अन्य लोग)