आज रितेश और जेनेलिया के छोटे नवाब राहेल का बर्थडे है और अब इनका ये लाडला 1 साल का हो गया है. जेनेलिया ने अपनी खुशी
जताते हुए अपनी और अपने बेबी की ये क्यूट तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की. सच में मां और बेबी
राहेल की इस क्यूट पिक से नजर हटा पाना मुश्किल है.