अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार की सभी विधियां गुरुवार को पूरी की गई. मामा अभिषेक बच्चन संग ऋतु नंदा के पोते अगस्त्य और पोती नव्या नवेली नंदा ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर दादी की अस्थियों को विर्सजित किया.
अस्थि विसर्जन के साथ अमिताभ ने नातिन, नाती नव्या और अगस्त्य ने अंतिम संस्कार के सभी नियमों को पूरा किया. इस दौरान नव्या के मामा अभिषेक भी उनके साथ पूजा में शामिल हुए.
अस्थि विसर्जन में नव्या और उनके भाई अगस्त्य अपने मामा अभिषेक के साथ पहुंचे थे. तीनों ने हरिद्वार घाट पर अंतिम संस्कार के सभी नियम पूरे किए.
बता दें ऋतु नंदा का निधन 14 जनवरी की देर रात लगभग 1 बजे दिल्ली में हुई थी. उनके समधि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी.
ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचे थे.
खबरें हैं कि ऋतु नंदा कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी. साल 2013 में उनकी बीमारी का पता चला था और तब से उनका इलाज चल रहा था.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शोमैन राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन भी थीं.
वे एंटरप्रेन्योर और लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़ी थीं. ऋतु नंदा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. दरअसल, उनके नाम एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड है.
PHOTO: Mudit Agarwal