पिछले महीने रिया सेन अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. रिया फिलहाल शिवम के साथ प्राग में छुट्टियां मना रही हैं.
रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो शिवम को किस कर रही हैं.
रिया ALTBalaji के वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2' में नजर आएंगी.
रिया ने आनन-फानन में शादी की थी, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि वो प्रेग्नेट हैं इसीलिए वो जल्दी में शादी कर रही हैं.
बांग्ला रीति रिवाज से यह शादी पहले ही हो गई थी. खबर के जोर पकड़ने के बाद रिया की बहन राइमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी.
रिया-शिवम ने पुणे में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. शिवम और रिया काफी समय से रिलेशनशिप में थे.
शादी से पहले रिया ने शिवम के साथ अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की.
रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.
रिया सेन इससे पहले कई फेमस सेलिब्रेटीज को डेट कर चुकी हैं. रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. वह अफेयर्स से MMS स्कैंडल तक को लेकर चर्चा में रही हैं.
Pictures: Instagram/riyasendv