scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 1/10
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग एक महीने बाद भी सुशांत के फैंस के बीच उनको न्याय दिलाने की मांग जारी है. इस बीच सुशांत के होमटाउन पूर्ण‍िया में सड़क और चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम के ऊपर रखा गया है. सोशल मीड‍िया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 2/10
सुशांत की मौत के बाद से फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजल‍ि दे रहे थे. एक्टर के नाम पर पूर्ण‍िया में सड़क का नाम रखने की कवायद भी तेज थी. तो अब पूर्ण‍िया में वहां के नगर न‍िगम ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रख दिया है.


सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 3/10
इसके अलावा एक सड़क को भी सुशांत सिंह राजपूत पथ का नाम दिया गया है. फैंस ने ट्व‍िटर पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं. इनमें पूर्ण‍िया की मेयर सविता देवी कार्य का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 4/10
फैंस ट्वीट कर सोशल मीड‍िया पर अपनी खुशी जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है क‍ि ये सुशांत के नाम एक सच्ची श्रद्धांजल‍ि है. यूजर्स ने पूर्ण‍िया प्रशासन की भी सराहना की है.

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 5/10
बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया.
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 6/10
एक्टर की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म को लेकर भी काफी बहस चल रही है. लोगों का कहना है क‍ि सुशांत, बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म का श‍िकार हुए हैं. उन्हें बॉलीवुड में वो जगह, वो सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार थे.

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 7/10
सुशांत डिप्रेशन से भी ग्रस‍ित थे. इसके लिए वे मेड‍िकेशन भी ले रहे थे. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले दवा लेनी बंद कर दी थी. कई लोगों ने यह भी शक जताया क‍ि एक्टर का डिप्रेशन में जाने का कारण नेपोट‍िज्म ही था.

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 8/10
आम जनता समेत कई सेलेब्स ने भी सुशांत की मौत पर सीबीआई जांच की मांग की है. सेलेब्स का भी यही कहना है क‍ि इंडस्ट्री में बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ भेदभाव होता है. उन्हें ना जल्दी काम दिया जाता है और कई बार रिप्लेस भी कर दिया जाता है.

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 9/10
गौरतलब है क‍ि जल्द ही सुशांत की मूवी दिल बेचारा रिलीज होगी. यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी दिल बेचारा, सुशांत की आख‍िरी फिल्म है. फैंस ने पहले इसे थ‍िएटर्स में रिलीज करने की मांग की थी, लेक‍िन मौजूदा हालात को देखते हुए और एक्टर को श्रद्धांजल‍ि देने के लिए मुकेश छाबड़ा ने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णि‍या की सड़क-चौक का नामकरण
  • 10/10
इससे पहले सुशांत की फिल्म छिछोरे ने जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. 

Photos: Twitter

Advertisement
Advertisement