scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने

पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 1/7
नया साल शुरू हो गया है. सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल की बधाई दे रहे हैं. साथ ही फोटो भी शेयर करते हैं. एक्टर रोनित रॉय ने भी नए साल पर पत्नी संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.

पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 2/7
फोटो में रोनित पत्नी नीलम संग लिपलॉक करते दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- So yes.......it’s all about love. पत्नी संग रोनित की ये फोटो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. लोग उन्हें मेड फॉर इच अदर बता रहे हैं.
पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 3/7
दोनों की ये तस्वीर देख साफ है शादी के इतने सालों बाद भी उनके रिश्ते में आज भी प्यार वैसे ही बरकरार है. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
Advertisement
पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 4/7
बता दें कि रोनित रॉय फैमिली पर्सन है. वो अपने परिवार को पूरा समय देते हैं. काम और घर दोनों में परफेक्ट बैलेंस बनाकर चलते हैं. वो अपने पूरे परिवार संग जिम भी जाते हैं.


पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 5/7
25 दिसंबर 2003 को रोनित नीलम संग शादी के बंधन में बंधे थे. रोनित के तीन बच्चे हैं. बता दें कि रोनित के छोटे भाई रोहित रॉय भी टीवी एक्टर हैं.
 
पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 6/7
वर्क फ्रंट पर रोनित रॉय कुछ समय पहले ALT बालाजी की सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' में नजर आए थे. इसके अलावा वो कई हिट टीवी शोज भी दे चुके हैं.


पत्नी संग रोनित रॉय का लिपलॉक, लोग बोले- एक-दूजे के लिए बने
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement