फिल्म 'राउडी राठौर' ने अभी तक शानदार बिज़नेस किया है. प्रभु देवा की निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने मिलकर धमाल मचाया. फिल्म की सक्सेस पार्टी मुंबई के पांच सितारा होटल में मनायी गई. इस दौरान फोटोग्राफरों को पोज़ देते अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा.
फिल्म में सोनाक्षी और अक्षय दोनों ने अपने-अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोरी हैं.
इस दौरान मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला बंसाली भी पहुंचे. संजय लीला बंसाली इस फिल्म के निर्माता भी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग के बाद इस फिल्म में भी काफी तारीफ बटोरी है. सक्सेस पार्टी में सोनाक्षी पर ये 'ब्लैक ड्रेस' काफी जंच रही थी.
अक्षय कुमार और संजय लीला बंसाली साथ नज़र आए.
इस फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम 'पारो' है.
फिल्म में अक्षय कुमार दो अलग किरदारों में नजर आए हैं, एक किरदार का नाम 'शिवा' था जबकि दूसरा किरदार 'एएसपी विक्रम राठौर' का था.
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा भी इस दौरान नजर आए.
प्रभु देवा अपनी फिल्म की सफलता से काफी उत्साहित नजर आए.
प्रभु देवा राउडी राठौर के अलावा सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' का निर्देशन भी कर चुके हैं.
इस पार्टी में अर्जुन पुंज अपनी पत्नी गुरदीप कोहली के साथ नजर आए.
फैशन डिजायनर शबीना खान भी इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं.
यूटीवी मोशन पिक्चर के CEO सिद्धार्थ रॉय कपूर भी 'राउडी राठौर' की सक्सेस पार्टी में नजर आए.
'राउडी राठौर' की सक्सेस पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
'राउडी राठौर' की सक्सेस पार्टी पर दिखा प्रभु देवा का जुदा अंदाज.
बड़े पर्दे पर सुपरहिट हुई सोनाक्षी, अक्षय और प्रभुदेवा की तिकड़ी.
सोनाक्षी सिन्हा की लगातार दूसरी फिल्म सुपरहिट रही.
फिल्म के सुपरहिट होने की खुशी सोनाक्षी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.
सक्सेस पार्टी के मौके पर कैमरे के लिए पोज करते हुए प्रभुदेवा, सोनाक्षी और अक्षय कुमार.
सोनाक्षी, अक्षय और प्रभुदेवा की तिकड़ी ने भी उम्मीद नहीं लगाई होगी कि राउडी राठौर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ देगी.
फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को काफी सराहा गया.
फिल्म की सक्सेस पार्टी में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने चेहरे पहुंचे.
सोनाक्षी सिन्हा की खूबसूरती के क्या कहने.