टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की छोड़ दिया है. शो छोड़ने की खबर से उनके फैंस काफी उदास हैं. शो में रुबीना लीड रोल निभा रही थीं. खैर, अब शो छोड़ने के बाद रुबीना ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक मैसेज शेयर किया है.
रुबीना ने लिखा- 'ये मेरी लाइफ का बेस्ट दिन है, ये अंत नहीं है. ये
किसी नई चीज की शुरुआत है.' इसी के साथ रुबीना ने अपने फैंस को प्यार और
सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है.
रुबीना ने सेट से कई
तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें वो पिंक सूट में बहुत खूबसूरत नजर आ रही
हैं. इसी के साथ रुबीना ने चैनल द्वारा दिया गया हाथ से लिखा हुआ स्पेशल
नोट भी शेयर किया है.
रुबीना के लिए सेट पर फेयरवेल पार्टी भी हुई.
उन्होंने केक भी काटा. बता दें कि शो में रुबीना एक किन्नर के रोल में
थीं. उनके कैरेक्टर का नाम था सौम्या.
सौम्या के रूप में रुबीना को काफी प्यार मिला. लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. अब वो शो छोड़कर जा रही हैं.
शो का ट्रैक आगे बढ़ाया जा रहा है. शो में लीप आने वाला है.
सौम्या की बेटी शो में बड़ी हो जाएगी. शो की कहानी भी उन्हीं पर फोकस होगी.
इसलिए रुबीना के कैरेक्टर को शो से खत्म कर दिया गया है.