'बढ़ो बहू' टीवी सीरीयल की लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने को लेकर चर्चा में आईं थीं. अब ये प्लस साइज ब्यूटी अपने एक
पोस्ट को लेकर भी खूब छाई हुई हैं. दरअसल ये पोस्ट उन्होंने ब्रा पर लिखी है. इसे लिखने की वजह भी खास है.
रिताशा ने ये पोस्ट अपने सीरियल के एक सीन को शूट करने के बाद लिखा है. दरअसल 'बढ़ो बहू' में रिताशा पर एक सीन फिल्माया गया था जिसमें कुश्ती लड़ते वक्त उसका ब्लाउज फट जाता है और ब्रा की स्ट्रैप
नजर आने लगती हैं. ये देखकर सभी बढ़ो बहू को शर्मिंदा करते हैं और उसे सजा देने का फैसला करते हैं. लेकिन तभी बढ़ो के खुली सोच रखने वाले सुसराल वाले लोगों के खिलाफ खड़े होते हैं. रिताशा ने
सीरियल के इस सीन के बारे में बताते हुए आगे लिखा शुक्र है बढ़ो के पास अच्छे ससुराल वाले हैं. इसलिए मुझे अपना ये शो अच्छा लगता है.
रिताशा ने आगे लिखा कि इस तरह का कंटेंट जो समाज में औरतों के पहनावे को लेकर छोटी सोच रखने वालों का मुंह बंद करता है उसे बाकी प्रोड्यूर्स और एक्टर्स को भी दिखाना चाहिए. अपने शो में शामिल करना चाहिए.
इस तरह के कंटेंट की हमारे समाज को जरूरत है.
रिताशा ने पोस्ट में लिखा, 'तो क्या हो गया अगर मेरे ब्लाउज से ब्रा की स्ट्रैप दिखने लगी. ठीक है यार, औरत हूं, स्तन हैं, पहनती हूं ब्रा, थोड़ा दिख गया तो क्या. ठरकी नजरों से मत देखो यार. या देखना
है तो घूर के मत देखो. थोड़ा सभ्य बनो, औरतों की इज्जत करो.' रिताशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ये पोस्ट लिखा है.
रिताशा ने महिलाओं की बॉडी शेमिंग को लेकर बात करने वालों को ये करारा जवाब दिया है. रिताशा के इस कदम के लिए सोश्ल मीडिया पर उनकी सरहाना भी हुई.
रिताशा पहले भी ओवर साइज होने के बावजूद इंस्टाग्राम पर बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करती आई हैं. बॉडी शेमिंग जैसी धारणा के खिलाफ एक्ट्रेस का अपनी तस्वीरें के जरिए जवाब देने का अंदाज
बेहतरीन है.