श्रीदेवी 49 साल की हैं और 13 अगस्त 2013 को 50 साल की हो जाएंगी, लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देखकर इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि श्रीदेवी वाकई 49 साल की हैं.
'वोग इंडिया' मैगजीन के अगस्त के संस्करण के कवर पेज पर श्रीदेवी दिखाई देंगी.
इस फोटोशूट में श्रीदेवी टीचर बनी नजर आईं. ऐसी अगर टीचर हो तो हर कोई स्टूडेंट बनना चाहेगा.
श्रीदेवी इस उम्र में भी अपने चार्म से कई युवाओं को अपना दीवाना बना सकती हैं.
टीचर बनी श्रीदेवी अपने स्टूडेंट से फ्लर्ट करती नजर आईं.
शॉर्ट्स और ब्लेजर में श्रीदेवी काफी स्टायलिश नजर आईं.