scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 1/10
साथ निभाना साथिया फेम लवलीन कौर सासन उर्फ लवी सासन मां बन गई हैं. मां बनने के बाद लवी ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. लवी ने 19 फरवरी को बेटे को जन्‍म दिया है. इस खुशखबरी को लवी ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर कर बताया.
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 2/10
लवी सासन ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की तस्‍वीरें शेयर कर फैंस को अपने मां बनने की खबर दी है. इनमें वे बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं.

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 3/10
फोटो शेयर करते हुए लवी ने लिखा- इन भावनाओं को जाहिर करने के लिए कैप्‍शन काफी नहीं है.
Advertisement
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 4/10
लवी ने अपने बेटे का नाम भी बताया है. उन्‍होंने बिजनेस टुडे को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि उनके बेटे का नाम रॉयस है. रॉयस भगवान का दिया हुआ बेहद अनमोल तोहफा है और वे शब्‍दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर सकते.

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 5/10
लवी के मां बनने की खबर सुनकर फैंस काफी सरप्राइज्‍ड हैं. दरअसल, एक्‍ट्रेस की शादी के बाद उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा. उनकी प्रेग्‍नेंसी की खबरों पर भी ज्‍यादा चर्चा नहीं हुई थी.

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 6/10
इन थ्रोबैक फोटोज में लवी अपना बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करती देखी जा सकती हैं. वे ग्रीन कलर की साड़ी और साउथ इंडियन लुक में प्‍यारी लग रही हैं.
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 7/10
लवी ने पिछले साल 10 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड कौश‍िक कृष्‍णामूर्ति से शादी की थी. दोनों ने सिख और साउथ इंडियन ट्रेडिशन से शादी की थी.
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 8/10
बता दें लवी सासन को साथ निभाना साथिया सीरियल से पहचान मिली थी. सीरियल में उन्‍होंने नेगेट‍िव रोल प्‍ले किया था.
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 9/10
शादी के बाद उन्‍होंने अपने टेलीविजन करियर से ब्रेक ले लिया था. लवी ने कहा था कि वे कुछ समय बाद वापस काम पर लौटना चाहेंगी. लेकिन अब डिलीवरी के बाद शायद लवी की वापसी में थोड़ा समय और लग सकता है.
Advertisement
मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • 10/10
फोटोज: lovey sasan instagram
Advertisement
Advertisement