बॉलीवुड की कई एक्ट्रसेस ने बड़े पर्दे पर सेक्सी और हॉट दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है और छोटे पर्दे की एक्ट्रसेज भी इसमें पीछे नहीं हैं. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय, आशका गरोडिया, गौहर खान ने भी प्लास्टिक सर्जरी से अपने होंठो की खूबसूरती को बढाया है. अब इसमें एक और टीवी बहू का नाम जुड़ गया है. स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानि कि देवलीना भट्टाचार्या ने भी लिप जॉब कराई है.
हाल ही में देवलीना भट्टाचार्या को उनके नए लुक में स्पॉट किया गया. बता दें कि सीरियल 'साथ निभाना साथिया' ने एक्ट्रेस देवलीना को काफी फेमस कर दिया है.
हाल ही में जब देवलीना अपने सीरियल के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची तो मेकर्स और सीरियल के बाकी किरदार देवलीना के बदले रूप को देख कर हैरान थे क्योकिं वो बार बार अपने चेहरे को छिपा रही थी शूटिंग के दौरान जब उनका फेस दिखने लगा तो मेकर्स को उनके होंठ कुछ अलग से दिख रहे थे.
लिप सर्जरी करवाने के बाद देवलीना को उनके डॉक्टरों ने तीन दिनों तक रेस्ट करने की सलाह दी थी लेकिन सीरियल के बिजी शेड्यूल को देखते हुए देवलीना ने वापस शूटिंग करना शुरू कर दिया है.
फिलहाल टीवी एक्ट्रेस देवलीना भट्टाचार्या ने अभी अपनी लिप सर्जरी के बारे में कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके फैंस और टीम के बाकी कलाकारों को तो देवलीना का यह नया अंदाज शायद पंसद आ रहा है.
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान भी अपनी लिप सर्जरी करावा चुकी है और इस बारे में उन्होंने खुल कर बात भी की. वही एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी लिप सर्जरी करवाई है लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.