'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स रिटर्न्स' का फर्स्ट लुक 31 जनवरी को लॉन्च किया गया. फिल्म का फर्स्ट लुक बड़े ही रॉयल अंदाज में लॉन्च किया गया.
तिग्मांशू धूलिया की ये फिल्म 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स' की सीक्वल है. फिल्म में इस बार इरफान खान गैंग्स्टर्स की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि फिल्म में थोड़ा सेक्स ज़रूरी है और उनकी आने वाली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस' में अनुपात में कामुकता है.
फिल्म के संस्करण के बारे में उन्होंने कहा कि पहली फिल्म में ही उन्होंने इस संस्करण के बीज बो दिए थे. इस फिल्म में कहानी को आगे ले जाया गया है.
जिमी शेरिगल का कहना है, 'मैं तिग्मांशु को 'हासिल' से जानता हूं. आप तैयारी के साथ सेट पर नहीं जा सकते. मैं तो बस अंधे की तरह उनका अनुसरण करता हूं.'
माही गिल एक बार फिर 'बीवी' के रोल में नजर आएंगी. माही अपने बोल्ड अभिनय के लिए जानी जाती है.
फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च पर जिमी शेरगिल बिल्कुल महाराज स्टाइल में नजर आए.
सोहा अली खान का कहना है कि फिल्म में बहुत सारे रहस्य हैं.
इरफ़ान ख़ान का कहना है, 'तिग्मांशु ने मेरे किरदार के साथ प्रयोग करने की कोशशि की है. उन्होंने मुझे वे संवाद नहीं दिए जिसकी मैं उम्मीद करता था. मैं लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.'
सोहा अली खान और माही गिल ने इस दौरान साथ में पोज दिया.
माही गिल साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दीं.
इरफान खान इस फिल्म में गैंगस्टर्स बनेंगे और साहेब (जिमी शेरगिल) से बदला लेते नजर आएंगे.
इरफान खान ने विंटेज कार में पोज दिया.
सोहा अली खान और इरफान खान दोनों ही 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स' में नहीं थे.
फिल्म का रिलीज 8 मार्च को होना है. 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स' ने काफी तारीफें बटोरी थीं. तिग्मांशू धूलिया को 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स रिटर्न्स' से भी काफी उम्मीदें हैं.
तिग्मांशू धूलिया की ये फिल्म 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर्स' की सीक्वल है. फिल्म में इस बार इरफान खान गैंग्स्टर्स की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का म्यूजिक फिलहाल रिलीज नहीं हुआ है.