सैफ अली खान अपनी बेगम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने पहुंचे.
सैफ अली खान और करीना कपूर शादी के बाद दिल्ली में जो रिसेप्शन पार्टी दें रहे हैं उसके लिए एक विशाल सरकारी बंगले को मुगल थीम पर सजाया गया है.
सैफ की मां शर्मिला टैगोर की ओर से आयोजित दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, बीजेपी नेता अरुण जेटली, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अब्बास अली बेग आदि समेत अनेक जानीमानी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है.
समारोह की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी गुड अर्थ की टिप्सी आनंद ने कहा, ‘हम पूरी जगह को सजा रहे हैं.’
समारोह की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी गुड अर्थ की टिप्सी आनंद ने कहा, ‘मोगरा के फूलों के साथ क्रीम और सुनहरे रंग की थीम होगी.’
समारोह स्थल पर अंदर एक स्टेज बनाया गया है और यह मुगल स्टाइल में बना है. सजावट के लिए 200 साल पुरानी अनोखी चीजों का इस्तेमाल किया है. मधुर भंडारकर इस रिसेप्शन में अपनी पत्नी रेणु के साथ शामिल होंगे.
समारोह रात आठ बजे के आसपास शुरू होगा और हमें करीब 500.600 मेहमानों की सूची दी गयी है.’ समारोह के लिए करीना गुलाबी घरारा या गुलाबी-नीली या हरी साड़ी पहनेंगी. यह जानकारी उनके डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दी. इस मौके पर सैफ राघवेंद्र राठौड़ के डिजाइन किये परिधान पहनेंगे.
मधुर भंडारकर भी शादी रिसेप्शन में मौजूद रहेंगे, उन्होंने भी दिल्ली की उड़ान पकड़ी.
करीना की बहन करिश्मा भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़ों को पहनेंगी. एयरपोर्ट पर गुल पनाग भी देखी गईं.
शादी के बाद हुई दावत में करीना के पिता रणधीर कपूर, चाचा राजीव कपूर, रिषि कपूर उनकी पत्नी नीतू और बेटा रणबीर कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर के बेटे आदित्य, शर्मिला टैगोर और अपने प्रेमी कुनाल खेमू के साथ सोहा अली खान मौजूद थे. यहां भी लगभग पूरा परिवार मौजूद रहेगा. फिल्मकार इम्तियाज अली को भी एयरपोर्ट पर देखा गया.
एयरपोर्ट पर करिश्मा कपूर भी अपने बच्चों के साथ देखी गईं.
बॉलीवुड कलाकार गौहर खान को भी इस मौके पर एयरपोर्ट पर देखा गया.
करीना कपूर की चाची रीमा जैन भी एयरपोर्ट पर दिखीं.