बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुए लगभग 13 साल बीत गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे इन दोनों के बीच प्यार हुआ था और फिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों को तलाक लेना पड़ा?
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. दोनों की शादी लगभग 13 साल चली और बाद में दोनों अलग हो गए.
दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब अमृता सिंह बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम थीं और अपने करियर की ऊंचाईयों पर थीं. जबकि सैफ उस समय स्ट्रगल कर रहे थे.
बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और सैफ अमृता को पसंद करने लगे थे. इस समय सैफ की उम्र 21 साल थी जबकि अमृता सिंह 33 साल की थीं.
अमृता से पहली बार मिलने के बाद ही सैफ उन्हें पसंद करने लगे थे और इसलिए उन्होंने अमृता से मिलने के कुछ दिन बाद उन्हें फोन कर पूछा कि क्या वो उनके साथ डिनर पर चलेंगी? अमृता ने बहुत प्यार से उन्हें इंकार करते हुए कहा कि वो डिनर पर बाहर नहीं जातीं लेकिन डिनर के लिए वो अमृता के घर आ सकते हैं.
कहा जाता है कि इसी रात सैफ ने अमृता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और अमृता ने भी खुशी खुशी उन्हें हां कह दिया.
लेकिन उनकी शादी आसान नहीं थी. अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं और इसी वजह से सैफ के माता पिता दोनों की शादी के सख्त खिलाफ थे.
दोनों शादी करने का फैसला कर चुके थे इसलिए 1991 में दोनों ने शादी कर ली. अमृता ने अपने करियर भूलकर अपने परिवार पर ध्यान दिया. दोनों के दो बच्चे हुए बेटी सारा खान और बेटा इब्राहिम अली खान. लेकिन सैफ और अमृता की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई.
साल 2004 में सैफ और अमृता अलग हो गए. उनके तलाक के लिए सैफ अली खान की इटैलियन गर्लफ्रेंड रोज़ा को जिम्मेदार ठहराया गया. लेकिन सैफ का रिश्ता रोजा के साथ भी लंबे तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए.
इसके बाद साल 2007 में सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर को डेट करना शुरू किया.
दोनों ने एक- दूसरे को लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी
कर ली.
साल 2016 में करीना ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम तैमूर अली खान है.
बता दें कि हाल ही में साल 2005 में दिया गया सैफ अली खान का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने और अमृता के तलाक के बारे में बात करते हुए बताया है कि अलग होते समय एलीमनी के रूप में अमृता ने उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे थे.
सैफ ने अमृता को कहा था कि वो शाहरुख खान नहीं हैं. मेरे पास इतना पैसा नहीं है. सैफ ने अमृता को 2.5 करोड़ रुपये दिए थे इसके अलावा वो अमृता को हर महीने तब तक 1 लाख रुपये देने की बात कर रहे थे जब तक कि उनका बेटा 18 साल का नहीं हो जाता.
इसके अलावा सैफ ने कहा कि उन्होंने फिल्मों और ऐड फिल्मों से जो भी कमाया वो उन्होंने अपने बच्चों को दे दिया. इसके अलावा बंगला भी अमृता और बच्चों को दे दिया गया था.