पोलो सीजन का आगाज पूरे भारत में हो चुका है और इसकी शुरुआत दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने की. यहां देखिए मैच में मौजूद दिग्गजों की अनदेखी तस्वीरें.
पोलो मैच में करीना कपूर, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर भी मौजूद रहीं. छोटे नवाब सैफ अली खान करीना और करिश्मा के बेटे के साथ सेल्फी लेते हुए.
भोपाल पटौदी कप के नाम से मशहूर इस पोलो खेल का आगाज खुद करीना कपूर खान ने किया. ये खेल पूरी दुनिया में रॉयल परिवारों के बीच खासा लोकप्रिय है.
और सर्दियों के दस्तक देते ही इस पोलो गेम को खेला जाता है.
करिश्मा कपूर अपने बेटे के साथ पोलो मैच के दौरान. करिश्मा अपने जिद करते बेटे को संभालते हुए ले जाती हुए.
करीना कपूर पोलो मैच के दौरान पोलो खिलाड़ी को बॉल पकड़ाते हुए. करीना मैच के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजरुद्दीन के साथ सैफ अली खान और करीना कपूर.
करीना कपूर खान ने
कहा कि वो सैफ को सिर्फ फिल्मों में पोलो गेम खेलते देखना चाहती हैं नाकि
असल में. सैफ अली खान पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘रेस’ में घुड़सवारी करते
नजर आए थे.
पोलो ग्राउंड में पटौदी खानदान की बेगम शर्मीला टैगोर भी मौजूद थी. उन्होंने बताया कि ये खेल राजा-महाराजाओं के वक्त से खेला जा रहा है.
पोलो के रोमांचक खेल के आखिर तक पटौदी परिवार मौजूद रहा और उन्होंने गेम के विनर को ट्रॉफी से भी नवाजा.