सैफ अली खान ने हरियाणा के पटौदी में औपचारिक रूप से नवाब की पगड़ी पहन कर 'नवाब' का पद ग्रहण किया.
परंपरा के अनुसार मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद उनके बेटे सैफ को ही यह पद मिलना था.
पटौदी में एक सादगीपूर्ण समारोह में सैफ अली खान ने अपने पिता के नवाब की विरासत संभाली.
इस मौके पर सैफ अली खान को नए नवाब के रूप में पगड़ी बांधी गई.
इस दौरान उनकी मां शर्मिला टैगौर ने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया. शर्मिला के अलावा उनकी दोनों बहनें भी समारोह में मौजूद थीं.
साथ ही 52 गांवों के प्रतिनिधियों ने सैफ अली खान के इस पगड़ी रस्म को अपनी मंजूरी दी.
यह पटौदी की बरसों पुरानी रस्म है.
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.
पगड़ी रस्म के बाद भोज का आयोजन भी किया गया.
रस्म पगड़ी के मौके पर कई अन्य जानी मानी हस्तियां पटौदी पहुंची.
मंसूद अली खान पटौदी की मां भोपाल के अंतिम नवाब हैमुदल्लाह खान की बेटी थी.
पटौदी हरियाणा के गुडगांव से 25 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव है.
सैफ की बहन साबा पटौदी ट्रस्ट की मुखिया बनाई गई हैं.
उल्लेखनीय है कि सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी का निधन 22 सितंबर को दिल्ली में हुआ था.
इस दौरान सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे.