scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की बचपन की फोटो

सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 1/10
एक्टर सैफ अली खान अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर हर कोई उन्हें जमकर बधाइयां दे रहा है. अब इसी कड़ी में सैफ की बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 2/10
सारा अली खान ने सैफ के बर्थडे पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. सभी फोटोज सारा के बचपन की हैं. फोटोज में सारा तो क्यूट लग ही रही हैं, सैफ भी कमाल दिख रहे हैं.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 3/10
सारा ने एक नहीं ब्लकि कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने पिता के बर्थडे पर कोई बड़ी पोस्ट नहीं लिखी है. सिर्फ कुछ खूबसूरत फोटोज के जरिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
Advertisement
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 4/10
जरा इस फोटो पर नजर डालिए. सारा इस फोटो में थोड़ी हेल्दी हैं. इस फोटो में पिता-बेटी की बॉन्डिंग साफ समझी जा सकती है.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 5/10
पिता को बर्थडे विश करते हुए सारा ने लिखा है- मेरे अब्बा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सारा ने कई सारे इमोजी का इस्तेमाल कर अपनी भावना को व्यक्त किया है.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 6/10
सैफ अपने दोनों बच्चों के काफी करीब हैं. दोनों सारा और इब्राहिम, सैफ की पहली पत्नी अमृति सिंह के जरिए हुए हैं. बाद में सैफ की अमृता संग शादी टूट गई और उन्होंने करीना संग घर बसा लिया.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 7/10
लेकिन इस सब के बावजूद भी पिता-बेटी के बीच कभी तनाव नहीं देखा गया. सारा ने कई मौकों पर बताया है कि वो अपने पिता से काफी प्यार करती हैं.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 8/10
ये फोटो सैफ के बेटे इब्राहिम ने शेयर की है. फोटो में इब्राहिम, सैफ के कंधों पर बैठे दिख रहे हैं. ये फोटो ना सिर्फ मजेदार है बल्कि दोनों की बॉन्डिंग को भी दिखा रहा है.
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 9/10
वैसे करीना कपूर ने भी पति सैफ का बर्थडे बड़े ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया है. कोरोना काल में कोई बड़ी पार्टी तो नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने खुद ही सैफ का दिन खास बना दिया है.
Advertisement
सारा-इब्राहिम ने किया सैफ को बर्थडे विश, शेयर की पिता संग बचपन की फोटोज
  • 10/10
करीना ने सैफ के लिए लिखा है- मेरी जिंदगी की रोशनी को हैप्पी बर्थडे. सोशल मीडिया पर ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. वैसे इस समय सैफ और करीना की जिंदगी में एक और खुशखबरी आने वाली है. करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement