करीना कपूर खान पिछले कुछ दिनों से लंदन में थीं. वहां वो किसी एंडोर्समेंट के सिलसिले में गईं थीं.
सैफ भी लंदन में अपनी आने वाली फिल्म 'शेफ' की शूटिंग कर रहे थे.
खबरें यह भी आ रही थी कि 'शेफ' में करीना भी गेस्ट अपीयरेंस देंगी.
करीना बेटे तैमूर को लेकर लंदन नहीं गईं थीं.
बता दें कि करीना और सैफ अक्सर हॉलीडे के लिए लंदन जाते रहते हैं. लेकिन इस बार दोनों काम के सिलसिले में वहां गए थे.
एयरपोर्ट पर सैफ और करीना को देखा गया. करीना ऑल ब्लैक लुक में थीं.
सैफ ने ब्लू डेनिम, शर्ट और नेहरू जैकेट पहना था.
प्रेग्नेंसी के बाद करीना तेजी से अपना वजन कम कर रही हैं.
करीना, सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी.
PICTURES BY: YOGEN SHAH