scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 1/10
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान फैन्स के लिए कपल गोल्स हैं. इस जोड़ी की उम्र में 10 साल का अंतर है, लेकिन दोनों का प्यार फैन्स के दिलों में उतरा हुआ है. दोनों की लव स्टोरी काफी मजेदार है और उससे भी मजेदार हैं इनके किस्से.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 2/10
क्या आप जानते हैं कि करीना ने सैफ से शादी के लिए अपने घरवालों को धमकी दी थी? या फिर ये कहें कि सैफ से शादी से पहले कई लोगों ने करीना को समझाया था कि वो सही फैसला नहीं कर रही हैं? आइए हम बताते हैं.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 3/10
करीना कपूर और सैफ अली खान शादी से पहले 5 साल तक रिश्ते में थे. दोनों लिव-इन में रहते थे. इनकी मुलाकात फिल्म टशन के सेट्स पर हुई थी और वहीं दोनों को प्यार भी हुआ. हालांकि दोनों सालों से एक दूसरे को जानते थे.

Advertisement
सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 4/10
इन दोनों के अफेयर के चर्चे हर जगह थे. लेकिन फिर भी दोनों ने अक्टूबर 2007 में अपने रिश्ते में होने का ऐलान किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि दोनों साथ हैं. तब दोनों की जोड़ी को फैन्स ने सैफीना का नाम दिया था, जिसे बाद में सैफ ने अपने हाथ पर टैटू करवाया.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 5/10
दोनों की शादी के खूब चर्चे थे. दोनों कब और कहां शादी करेंगे इस बारे में सभी जानना चाहते थे. साल 2012 में सैफ और करीना ने मुंबई में शादी की थी. हालांकि इनके दो फंक्शन हुए थे, जिनमें से एक दिल्ली में रखा गया था. शादी के बाद साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि वे मीडिया से काफी परेशान हो गए थे.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 6/10
उन्होंने कहा था- हम अपनी प्राइवेसी को लेकर इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि हमने अपनी फैमिली को धमकी दे दी थी. हमने कहा था कि अगर उनकी शादी मीडिया सर्कस बनी तो वो दोनों भाग जाएंगे.

इसके बाद करीना ने कहा- जब हमने देखा कि लोग हमारी शादी के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जानना चाहते हैं तो फिर हमने अपनी रजिस्टर्ड शादी के तुरंत बाद ही मीडिया को घर की छत से हैलो किया था. हमें पता है प्रोटोकॉल कैसे फॉलो करना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मीडिया को इससे ज्यादा जानने की जरूरत थी.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 7/10
एक और इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्होंने सैफ को अपना लाइफ पार्टनर इसलिए चुना था क्योंकि वो एक सेल्फ डिपेंडेंट महिला की तरह रहना चाहती थीं और वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी. सैफ उनकी इस बात के लिए तैयार थे. लंबी कोर्टशिप के बाद दोनों ने शादी की और दिसंबर 2016 में दोनों बेबी बॉय तैमूर के माता पिता बने.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 8/10
वहीं करण जौहर के शो कॉफी विद करण 6 में करीना कपूर ने बताया था कि उन्हें सैफ के साथ शादी करने से पहले कई लोगों ने आगाह भी किया था. ये बात उस समय की है जब करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बीच का प्यार परवान चढ़ रहा था.

दोनों ने जिंदगी को साथ बिताने का फैसला किया. लेकिन बहुत से लोगों को ये बात नागवार थी. करीना कपूर ने इस बारे में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में बताया था.

सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 9/10
करीना ने कहा, 'मैं खुश हूं कि अब लोग अपने प्यार और रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं. जब मैं सैफ से शादी करने वाली थी तब लोगों ने मुझे कहा था कि वो तो तलाकशुदा है, उनके तो दो बच्चे हैं, तुम पक्का उससे शादी करना चाहती हो?'

करीना ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा था मेरा करियर खत्म हो जाएगा. तब मैंने कहा कि क्या प्यार करना इतना बड़ा गुनाह है? क्या शादी करना बड़ा गुनाह है? मुझे जो करना है करने दो बाद में देखा जाएगा.'

Advertisement
सेट पर हुआ प्यार फिर बनाया भाग कर शादी का प्लान, ऐसी है सैफीना की लव स्टोरी
  • 10/10
बता दें कि जल्द ही सैफ और करीना अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस खबर का ऐलान दोनों ने हाल ही में किया है. इस सरप्राइज से उनके परिवार सहित फैन्स बेहद खुश हैं और दोनों को खूब दुआएं दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement