scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सैफ अली खान ने पैपराजी पर मीडिया संग शेयर किया केक, साथ दिखे करीना-तैमूर, Photos

सैफ अली खान
  • 1/11

सैफ अली खान ने रविवार 16 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके घर उनकी बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू संग करिश्मा कपूर और परिवार के अन्य लोग शामिल हुए.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान
  • 2/11

जन्मदिन के मौके पर सैफ अली खान हर साल पैपराजी के साथ भी केक कट करते हैं. इस साल कोरोना के चलते वे सेलिब्रेट तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने पैपराजी को केक जरूर ऑफर किया.

सैफ अली खान के जन्मदिन का केक
  • 3/11

सैफ के जन्मदिन का केक काफी खूबसूरत था. इसके लिए पैपराजी ने उन्हें शुक्रिया भी कहा. केक देने के बाद सैफ और करीना अपनी गाड़ी में कहीं निकल गए. 

Advertisement
तैमूर अली खान
  • 4/11

इस मौके पर सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान भी मौजूद थे. तैमूर को उनकी नैनी और एक अन्य सहायक ने संभाल रखा था.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान
  • 5/11

सैफ अली खान के 50वें जन्मदिन पर करीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज को पोस्ट किया था. इन सभी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं सैफ काफी खुश थे.

सैफ और करीना गाड़ी में
  • 6/11

बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस बात का ऐलान दोनों ने हाल ही  किया है. 

अपनी नैनी के साथ तैमूर अली खान
  • 7/11

इस बात से करीना के पिता रंधीर कपूर बेहद खुश हैं. रंधीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे काफी समय से तैमूर के लिए एक छोटे भाई या बहन लाने के लिए सैफ और करीना को कह रहे थे.

सैफ अली खान
  • 8/11

सैफ अली खान के 50वें जन्मदिन पर हर कोई उन्हें जमकर बधाइयां दे रहा था. उनकी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम ने भी सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किये थे.

तैमूर अली खान
  • 9/11

सारा अली खान ने सैफ के बर्थडे पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थी. फोटोज में सारा तो क्यूट लग ही रही थीं, सैफ भी कमाल दिख रहे थे.

Advertisement
तैमूर अली खान
  • 10/11

सैफ के बेटे इब्राहिम ने भी अपने बचपन की फोटो शेयर की थी. फोटो में इब्राहिम, सैफ के कंधों पर बैठे दिख रहे थे. ये फोटो ना सिर्फ मजेदार है बल्कि दोनों की बॉन्डिंग को भी देखा जा सकता था..

तैमूर अली खान
  • 11/11

बता दें कि सैफ अपने तीनों बच्चों के काफी करीब हैं. सारा और इब्राहिम, सैफ की पहली पत्नी अमृति सिंह के बच्चे हैं. तो वहीं तैमूर, करीना और सैफ के पहले बच्चे हैं.

Advertisement
Advertisement