scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात

पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 1/7
सैफ अली खान इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और बॉलीवुड में अपनी एक पहचान रखते हैं. हाल ही में फिल्म तानाजी में एक्टर के अभिनय की काफी प्रशंसा की गई. सैफ हमेशा से ही काफी बोल्ड पर्सनालिटी के रहे हैं. बॉलीवुड के नवाब के नाम से मशहूर एक्टर की पर्सनल लाइफ उतार चढ़ाव भरी रही. एक्टर की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी जो सक्सेसफुल नहीं रही.
पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 2/7
सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह संग अपने ब्रेकअप के बारे में बातें कीं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कैसे अपने बेटों सारा और इब्राहिम को इस बात की जानकारी दी. पिंकविला से बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने कहा- ब्रेकअप दुनिया की सबसे बुरी चीज है. मैं भी इस चीज को महसूस करता हूं और ये सोचता हूं कि शायद इससे कुछ अलग हो.  

पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 3/7

ऐसा हो ही नहीं सकता कि मैं इस बात से कभी भी सहज हो पाऊं. बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसे संभालना मुश्किल होता है. मैं ये सोच कर तसल्ली कर लेता हूं कि मैं उस समय महज 20 साल का था और जवान था.
Advertisement
पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 4/7
सैफ ने कहा कि लोग हमेशा से ये मानते हैं कि पैरेंट्स एक ही आइडेंटिटी के होते हैं मगर अलग-अलग भी उनका जीवन होता है. मॉडर्न रिलेशनशिप में ये बातें समझी जा सकती हैं.
पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 5/7
बच्चों को इस बारे में बताने पर सैफ बोले- किसी भी बच्चे पर घर के हालातों का असर पड़ता है इसलिए किसी भी बच्चे से इस तरह की बातें छिपानी नहीं चाहिए. जैसी भी सिचुएशन हो, जिस तरह से बन पड़े बता देना चाहिए. जीवन खूबसूरत है और हमेशा इसे लेकर शिकायत नहीं की जा सकती.
पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 6/7

कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि किसी के लिए दो पैरेंट्स का साथ होना बुरा प्रभाव डाल रहा हो. एक स्थिर गृहस्थी एक शानदार वातावरण स्थापित करती है. ऐसे में ये जरूरी है कि हर एक रिश्ते के बीच में एक क्लिएरिटी रहे. 
पूर्व पत्नी संग ब्रेकअप को सैफ ने बताया दुखद अनुभव, कही ये बात
  • 7/7
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ की फिल्म जवानी जानेमन इन दिनों चर्चा में है. फिल्म के पोस्टर्स हर तरफ छाए हुए हैं. 
Advertisement
Advertisement