सैफ अली खान को कई बार बेटे तैमूर को कंधों पर उठाए हुए देखा गया है. कम ही सेलेब्रिटी बच्चे को कंधों पर बैठाकर घूमते हैं. हाल ही में सैफ ने अरबाज खान के शो पिंच में शिरकत की. यहां उन्होंने तैमूर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान सैफ ने तैमूर को कंधों पर बैठाने की वजह का राज भी खोला.
सैफ ने कहा- ''तैमूर जहां भी जाता है मीडिया के कैमरे उसके आसपास होते हैं. तैमूर हाइट में मुझसे बहुत छोटा है. पहले जब मैं उसका हाथ पकड़कर चलता था तो वो भीड़ को देखकर मेरी तरफ ऊपर देखता था. मुझे बुरा लगता था. इसलिए मैं सोचा क्यों ना उसे कंधों पर बैठा लूं.''
बेटे को कंधों पर बैठाने की दूसरी वजह बताते हुए सैफ अली खान ने कहा- ''वैसे भी अच्छा है ना कि तैमूर को मैं कंधों पर बैठाता हूं. तैमूर खुद को सबसे लंबा महसूस करता होगा. वे भी इसे एंजॉय करता है.''
तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू की खबर पर सैफ अली खान ने कहा- ''मैं तैमूर का बॉलीवुड में डेब्यू कराने को लेकर इच्छुक नहीं हूं ना ही तैमूर होगा. मुझे नहीं पता कि मैं इस बारे में क्यों चिंतित हूं. मुझे लगता है कि दूसरी चॉइस भी होनी चाहिए. जैसे डॉक्टर और वकील जैसा प्रोफेशन. लेकिन जैसा तैमूर को अच्छा लगे, जहां उसका इंटरेस्ट बने. ''
तैमूर अली खान सोशल मीडिया के स्टार हैं. पैदा होने के बाद से ही तैमूर मीडिया में छाए हुए हैं. उनकी हर एक तस्वीर वायरल होती है. तैमूर को मिली रही पॉपुलैरिटी और मीडिया अटेंशन को लेकर सैफ-करीना परेशान भी रहते हैं.
एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा- बच्चे के आसपास मीडिया का हर वक्त होना उसकी फ्रीडम के लिए सही नहीं है. हम चाहते हैं कि तैमूर भी आम बच्चों की तरह पार्क में घूमे फिर और खेले. लेकिन हर वक्त पैपराजी तैमूर के इर्द-गिर्द ही होते हैं. अब तो तैमूर भी पैपराजी को देखकर मीडिया बोलने लगता है.
तैमूर को अक्सर उनकी नैनी या पैरेंट्स के साथ आउटिंग पर देखा जाता है. तैमूर सभी स्टारकिड में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. मार्केट में तैमूर नाम के कुकीज और सॉफ्ट टॉय भी मौजूद हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM