बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं. करीना के प्रेग्नेंट होने की घोषणा उनके पति सैफ अली खान ने खुद आधिकारिक रूप से की है. जाहिर है कि सैफ और करीना के परिवार में जल्द ही एक और नन्हा मेहमान एंट्री करने जा रहा है लेकिन तैमूर को भाई मिलेगा या बहन ये वक्त से साथ ही पता चलेगा. सैफ और करीना की शादी 16 अक्टूबर सन 2012 में हुई थी. आज से 4 साल पहले यानि 20 दिसंबर 2016 के दिन करीना ने तैमूर को जन्म दिया.
पटौदी परिवार के इस जूनियर नवाब को लेकर फैन्स का क्रेज कुछ ऐसा था कि देखते ही देखते तैमूर के नाम से सैकड़ों इंस्टाग्राम अकाउंट बन गए. इन फैन पेजों पर तैमूर की बेहिसाब तस्वीरें पोस्ट होनी शुरू हो गईं.
सैफ अली खान की तस्वीरों का क्रेज कुछ ऐसा था कि उनकी तस्वीरें लेने के लिए हर वक्त पैपराजी तैयार रहते थे. आज भी तैमूर की तस्वीरें खूब पॉपुलर होती हैं. करीना खुद एक बार ये बात कह चुकी हैं कि उसकी पॉपुलैरिटी से कई बार हमें जलन होने लगती है.
सैफ ने जब अपने बेटे का नाम तैमूर रखने का फैसला किया तो जमकर विवाद हुआ था. हालांकि धीरे धीरे ये विवाद शांत हुआ और तैमूर को सैफ-करीना के फैन्स का बेहिसाब प्यार मिला.
कभी उनकी पेंटिंग करते हुए तो कभी गार्डनिंग करते हुए तस्वीरें सामने आती रहीं. तैमूर के फैन्स की लॉटरी उस वक्त हो गई जब करीना ने सोशल मीडिया पर आने का फैसला किया. करीना ने अपने साथ-साथ तैमूर की भी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया.
तैमूर की ही तरह जाहिर है कि फैन्स सैफ-करीना की दूसरे बच्चे को भी बेतहाशा प्यार देंगे. सोशल मीडिया पर अभी से करीना कपूर खान और तैमूर अली खान का नाम ट्रेंड करने लगा है.
बहरहाल अभी फैन्स को इंतजार होगा कुछ और जानकारियों के सामने आने का. देखना होगा कि सैफ या करीना कब इस बारे में कुछ नई जानकारी पब्लिक डोमेन में लाते हैं.
[Image Source: Instagram]