कॉकटेल के ट्रेलर और गाने इस समय धूम मचा रहे हैं. 13 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का यंगस्टर्स में खासा क्रेज है.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की आने वाली फिल्म 'कॉकटेल' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म के प्रमोशन में इन तीनों की तिकड़ी जुटी हुई है.
फिल्म में दीपिका के साथ दूसरी हिरोइन डायना पेंटी आजकल काफी चर्चा में हैं. डायना इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं.
प्रमोशन में डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थीं, दोनों ने मिलकर इस इवेंट पर काफी मस्ती भी की.
सैफ के साथ कुछ फिल्म कर चुकी दीपिका पादुकोण कहती हैं ‘सैफ अली द्वारा अभिनीत लवर बॉय का जो किरदार हम परदे पर देखते हैं, वैसे कुछ हद तक सैफ रियल लाइफ में भी हैं.
दीपिका ने कहा कि वो सैफ के साथ कॉकटेल और लव आजकल जैसी रोमांटिक फिल्म कर चुकी हैं, उन्हें शूटिंग के दौरान बेहद मजा भी आया है.
सैफ अली खान को दर्शक लवर बॉय के रूप में ही देखना पसंद करते हैं और ज्यादातर कामयाबी भी उन्हीं फिल्मों को मिली है, जिनमें सैफ ने लवर बॉय के रोल अदा किए हैं.
कॉकटेल के ट्रेलर और गाने इस समय धूम मचा रहे हैं. 13 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का यंगस्टर्स में खासा क्रेज है.
कॉकटेल में डायना ने दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर की है और दीपिका उन्हें पहले से अच्छी तरह जानती हैं, क्योंकि जिस मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी की दीपिका पादुकोण ब्रांड एम्बेसेडर थीं उन्हें डायना ने ही रिप्लेस किया है, लेकिन इसको लेकर दोनों में मनमुटाव नहीं है.
कॉकटेल में इश्क का कॉकटेल मौज-मस्ती और हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है. गौतम खन्ना (सैफ अली खान), वेरोनिका डिकोस्टा (दीपिका पादुकोण) और मीरा गुप्ता (डायना पेंटी) फिल्म के मुख्य किरदार हैं.
पार्टी की शुरुआत बीती रात साढ़े 9 बजे सांताक्रूज स्थित मिनी कूपर शोरूम में हुई, लेकिन सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी रात ग्यारह बजे के बाद आये. उनके आयोजन स्थल में प्रवेश करते ही उनकी एक झलक पाने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए.
बाउंसरों ने भीड़ और मीडिया को ढकेलना शुरू किया. इस धक्का-मुक्की में कुछ कैमरामैनों के ट्राइपॉड, कैमरा टाइट और हेडफोन टूट गए. मीडिया इस कार्यक्रम को कवर किये बगैर ही लौट गया.
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक होमी अडजानिया का कहना है कि वह रोमांटिक हास्य फिल्म ‘कॉकटेल’ का निर्देशन करने को लेकर खासी उलझन में थे.
उन्हें डर था कि यह फिल्म उनके मुताबिक नहीं है, लेकिन जब उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लिया तो उनका सारा डर दूर हो गया.
'दिल चाहता है' से ही सैफ अली खान लवर बॉय के रूप में सबके दिलों पर छा गए थे.
ऑफबीट फिल्म ‘बीइंग साइरस’ से शुरुआत करने वाले निर्देशक होमी अदजानिया अब एक रोमांटिक-कॉमेडी ‘कॉकटेल’ से वापसी कर रहे हैं.
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत इस फिल्म की मूल पटकथा को बनाए रखते हुए होमी ने इसे अपनी शैली में ढाला है.
प्रमोशन के लिए कॉकटेल की तिकड़ी बिल्कुल अलग अंदाज में इस इवेंट पर पहुंची
तीनों एक साथ एक गाड़ी में मौके पर पहुंचे. इसी तरह की गाड़ी पर सैफ, दीपिका और डायना फिल्म में भी नजर आएंगे.
कॉकटेल के प्रमोशनल इवेंट पर कई जाने-माने लोग पहुंचे.
इस दौरान कॉकटेल की स्टारकास्ट काफी मस्ती के मूड में नजर आई.
दीपिका, सैफ और डायना ने जमकर मस्ती की.
कॉकटेल में सैफ ने गौतम नामक किरदार निभाया है जो दिल्ली से है. गौतम मस्तमौला किस्म का इंसान है और महिलाओं से फ्लर्ट करने में नहीं चूकता, लेकिन किसी को ठेस पहुंचाना उसका मकसद नहीं है.
कॉकटेल से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि लवर बॉय के रूप में सैफ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेंगे.
इस फिल्म में नायक की मम्मी नीता (डिम्पल कपाड़िया) एक अड़चन खड़ी कर देती है. नीता की शर्त है कि लंदन जाने के पहले गौतम अपनी शादी के लिए लड़की फाइनल करे.
भारत में रहने वाले गौतम की ख्वाहिश तब पूरी हो जाती है जब लंदन में उसे जॉब मिल जाता है.
कॉकटेल में इश्क का कॉकटेल मौज-मस्ती और हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है.
डायना के मुताबिक कॉकटेल में दोस्ती, प्रेम, हंसी, सुख, दु:ख का अनोखा मिश्रण है और वे अपनी पहली फिल्म और रोल से संतुष्ट हैं.
उन्होंने कई मशहूर कंपनियों के विज्ञापन किए. एक एड में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आईं
कई मशहूर डिजाइनर्स के डिजाइन की ड्रेसेस पहन वे रैम्प पर चलीं.
मुंबई के एक कॉलेज से मास मीडिया में बेचलर्स डिग्री हासिल करने के बाद डायना ने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया.
कॉकटेल से बतौर लेखक इम्तियाज जुड़े हए हैं.
इम्तियाज ने ही डायना का नाम होमी अदजानिया को सुझाया जो उस समय ‘कॉकटेल’ के लिए एक नया चेहरा तलाश रहे थे.
डायना पेंटी पर इम्तियाज अली की नजर पड़ी थी और वे रॉकस्टार के लिए उन्हें साइन करना चाहते थे, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि डायना की जगह नरगिस फखरी ने ले ली.
प्रोमो में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण के साथ एक नई हीरोइन नजर आ रही है और सभी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. इनका नाम है डायना पेंटी.
दीपिका पादुकोण इस फिल्म के प्रोमो में काफी हॉट लग रही है.
कॉकटेल में इश्क का कॉकटेल मौज-मस्ती और हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है.
दीपिका का मानना है कि इस तरह के रोल में सैफ बहुत जमते हैं और खासतौर पर लड़कियां उन्हें बेहद पसंद करती हैं
इस फिल्म का खासतौर पर युवाओं में काफी क्रेज है और फिल्म के गाने इस समय धूम मचा रहे हैं.
कॉकटेल में सैफ एक मेट्रोपोलिटन, चार्मिंग लवर बॉय बन कर दीपिका और न्यू कमर डायना पेंटी के साथ रोमांस करेंगे.
कॉकटेल में भी सैफ की यही छवि देखने को मिलेगी. कुछ लोग कॉकटेल को लव आजकल का एक्सटेंशन मानते हैं जबकि हकीकत ये है कि दोनों में खास समानता नहीं है.
उनकी लवर बॉय वाली कई फिल्में आईं जैसे हम तुम, सलाम नमस्ते और कल हो न हो. लवर बॉय इमेज वाली उनकी आखिरी फिल्म लव आजकल थी, जो 2009 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.