सायरा बानो अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो की बेटी हैं. उनका जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था.
अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सायरा बानो को लोग उनकी अदाकारी कम और उनकी खूबसूरती के लिए ज्यादा पहचानते हैं.
सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को हुआ था. उनकी मां अभिनेत्री नसीम बानो अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं.
सायरा का अधिकतर बचपन लंदन में बीता जहां से पढ़ाई खत्म करके वह भारत लौट आईं. स्कूल से ही उन्हें अभिनय से लगाव था और स्कूल में भी उन्हें अभिनय के लिए कई पदक मिले थे.
17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत कर दी.
1961 में वह शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ में पहली बार पर्दे पर नजर आईं. फिल्म बहुत हिट रही और इसने सायरा बानो को भी बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत दी. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया.
इसके बाद सायरा बानो ने कई हिट फिल्मों में काम किया. 60 और 70 के दशक में सायरा बानो एक सफल अभिनेत्री की तरह बॉलिवुड में जगह बना चुकी थीं.
लेकिन साल 1968 की फिल्म ‘पड़ोसन’ ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया. इस एक फिल्म ने उनके कॅरियर के लिए टर्निग-प्वॉइंट का काम किया.
इसके बाद उन्होंने ‘गोपी’, ‘सगीना’, ‘बैराग’ जैसी हिट फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ काम किया. ‘शागिर्द’, ‘दीवाना’, ‘चैताली’ जैसी फिल्मों में सायरा बानो का अभिनय बहुत अच्छा रहा.
बॉलीवुड में जब भी प्रेम कहानियों और रोमांटिक जोड़ियों की बात आती है तो सायरा बानो और दिलीप-कुमार का जिक्र जरूर होता है.
दोनों की मुलाकात, प्यार और फिर शादी की कहानी बिलकुल फिल्मी लगते हैं.
सायरा बानो ने 1966 में 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार से शादी की थी और उस समय दिलीप कुमार खुद 44 साल के थे. उम्र का यह फासला कभी भी इन दोनो के प्यार के मध्य नहीं आया.
सायरा बानो अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो की बेटी हैं. उनका जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था.
सायरा बानो की मां नसीम बानो भी सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका शमशाद बेगम की पुत्री थीं.
सायरा बानो ने फिल्म जंगली, जिसके हीरो शम्मी कपूर थे, से अपने फिल्मी जीवन का श्रीगणेश किया था.
जंगली फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी. गोपी, सगीना, बैराग आदि सायरा बानो की अन्य सफल फिल्में हैं.
आमिर खान को कुछ समझाती हुई सायरा बानो.
सायरा बानो और दिलीप कुमार के साथ आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती.
17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत कर दी.