scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी

मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 1/8
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक रही दिव्या भारती ने मात्र 19 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. इस बात से दिव्या के करीबी और उनके पति साजिद नाडियाडवाला बेहद दुखी रहे. अब उनकी मौत को 27 साल बीत चुके हैं लेकिन दिव्या नाडियाडवाला परिवार का हिस्सा आज भी हैं.
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 2/8
साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वरदा नाडियाडवाला ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके बच्चे दिव्या भारती को बड़ी मम्मी कहते हैं. वरदा ने हाल ही में बताया कि कैसे आज भी दिव्या भारती की यादें उनके दिल और दिमाग में ताजा हैं. उन्होंने ये खुलासा एक एंटरटेनमेंट पोर्टल संग बातचीत में किया.
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 3/8
लाइव चैट में वरदा नाडियाडवाला ने कहा, 'मुझे पता है लोग कई बार ये सवाल करते हैं. कभी कभी उन्हें लगता है कि मैं ट्रोल हो रही हूं. लेकिन सच तो ये है क‍ि दिव्या आज भी हमारे जीवन का हिस्सा है. उनका परिवार, उनके पिता, उनका भाई कुणाल, वो हमारे परिवार जैसे हैं. वो हमारे हर सेलिब्रेशन में साथ होते हैं.'
Advertisement
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 4/8
वरदा ने आगे कहा, 'जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं ट्रोल नहीं हो रही हूं. दिव्या के जन्म दिन पर हम उनके बारे में बात करते हैं. जब मेरे बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं. तो वो हमारे जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा आज भी हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'कभी कभी लोग कहते हैं कि दिव्या भारती बहुत अच्छी थी. हां वो बहुत अच्छी थी. हम उनसे प्यार करते हैं. वो हमारे जीवन का हिस्सा आज भी हैं.'
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 5/8
वरदा ने ये भी बताया कि साजिद और दिव्या के परिवार में बहुत अच्छा रिश्ता है. उन्होंने कहा, 'साजिद उनके पिता से बहुत क्लोज हैं. जैसे एक बाप और बेटा होते हैं.
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 6/8
वरदा ने आगे कहा कि वे दिव्या की जगह कभी नहीं लेना चाहतीं. 'मैंने कभी उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की. मेरी खुद की जगह है. यादें हमेशा खूबसूरत होती हैं. तो मुझे ट्रोल करना बंद कर दो. वो मेरे जीवन का हिस्सा हैं और हम अपना जीवन खुशी से बिता रहे हैं.'
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 7/8
साजिद नाडियाडवाला ने एक्ट्रेस दिव्या भारती से साल 1992 में शादी की थी. शादी के 10 महीने बाद दिव्या की मौत हो गई. इसके बाद साजिद की मुलाकात वरदा से हुई. दोनों ने साल 2000 में शादी की. दोनों के दो बेटे सुभान और सूफि‍यान हैं.
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
  • 8/8
बता दें दिव्या की मौत अपने घर की 5वीं मंजिल से नीचे गिरने की वजह से हुई थी. जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी और अस्पताल जाते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया. दिव्या भारती ने अपने छोटे से करियर फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया था.
Advertisement
Advertisement