एक्टर सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला मिर्जा खान का 30 मार्च को निधन हो गया. सलमान भांजे के निधन से गमगीन हैं. अब सलमान के पिता सलीम खान ने अब्दुल्ला को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की है.
स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा- अब्दुल्ला को डायबिटीज थी,
जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब थी. उस पर दवाईयों का असर नहीं हो रहा था.
अब्दुल्ला के हार्ट ने साथ छोड़ दिया.कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.
अब्दुल्ला अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था.
आगे सलीम ने कहा-
डायबिटीज होने से पहले वो काफी हेल्दी इंसान था. वो बहुत वर्कआउट करता था.
लेकिन एक बार उसका बहुत ही सीरियस एक्सीडेंट हो गया था.
बकौल सलीम अब्दुल्ला
कार में इंदौर से आ रहा था. उसने गाड़ी को रास्ते में पार्क किया और दो लोग
उसकी गाड़ी के टायर चेंज कर रहे थे. एक ट्रक पीछे से आया और उन्हें हिट कर
दिया. इसके बाद अब्दुल्ला को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो ठीक हो गया
और इंदौर चला गया.
सलीमा ने कहा- लेकिन इसके बाद उसकी सेहत गिरने लगी. डॉक्टर का कहना था कि उसके सर्वाइव करने के चांस बहुत कम थे.
बता दें कि सलमान खान ने अब्दुल्ला के निधन के बारे में पोस्ट कर बताया था. सलमान ने अपनी और अब्दुल्ला की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी.
साथ ही एक इमोशनल नोट पोस्ट किया. सलमान ने इस पोस्ट में लिखा- 'तुम्हें हमेशा
प्यार करते रहेंगे.' बता दें कि अब्दुल्ला सलमान के बीइंग स्ट्रॉन्ग
मूवमेंट का भी हिस्सा थे.
फोटो- इंस्टाग्राम