scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सब बदला

अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 1/7
एक्टर सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला मिर्जा खान का 30 मार्च को निधन हो गया. सलमान भांजे के निधन से गमगीन हैं. अब सलमान के पिता सलीम खान ने अब्दुल्ला को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की है. 


अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 2/7
स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा- अब्दुल्ला को डायबिटीज थी, जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब थी. उस पर दवाईयों का असर नहीं हो रहा था. अब्दुल्ला के हार्ट ने साथ छोड़ दिया.कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई. अब्दुल्ला अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था.

अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 3/7
आगे सलीम ने कहा- डायबिटीज होने से पहले वो काफी हेल्दी इंसान था. वो बहुत वर्कआउट करता था. लेकिन एक बार उसका बहुत ही सीरियस एक्सीडेंट हो गया था.

Advertisement
अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 4/7
बकौल सलीम अब्दुल्ला कार में इंदौर से आ रहा था. उसने गाड़ी को रास्ते में पार्क किया और दो लोग उसकी गाड़ी के टायर चेंज कर रहे थे. एक ट्रक पीछे से आया और उन्हें हिट कर दिया. इसके बाद अब्दुल्ला को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो ठीक हो गया और इंदौर चला गया.

अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 5/7
सलीमा ने कहा- लेकिन इसके बाद उसकी सेहत गिरने लगी. डॉक्टर का कहना था कि उसके सर्वाइव करने के चांस बहुत कम थे.
 
 
अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 6/7
बता दें कि सलमान खान ने अब्दुल्ला के निधन के बारे में पोस्ट कर बताया था. सलमान ने अपनी और अब्दुल्ला की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी.
अब्दुल्ला को यादकर इमोशनल हुए सलीम खान, बताया कैसे एक्सीडेंट ने सबकुछ बदला
  • 7/7
साथ ही एक इमोशनल नोट पोस्ट किया. सलमान ने इस पोस्ट में लिखा- 'तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे.' बता दें कि अब्दुल्ला सलमान के बीइंग स्ट्रॉन्ग मूवमेंट का भी हिस्सा थे. 

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement