scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप

सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 1/7
बताया जाता है कि उनकी अपनी सिक्योरिटी कंपनी भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे 'टाइगर' के नाम पर रखा है. यह कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है. शेरा हॉलीवुड स्टार्स की सिक्योरिटी भी संभाल चुके हैं.
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 2/7
अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' के समय सलमान ने खुद कहा था कि वह ये फिल्म अपने रियल लाइफ बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित करते हैं. एक इंट्रस्टिंग फैक्ट ये भी है कि शेरा सलमान का बॉडीगार्ड बनने से पहले बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके हैं.
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 3/7
कहा जाता है कि साल 1995 में सलमान की एक पार्टी में शेरा से मुलाकात हुई थी. उसी साल से शेरा सलमान की सुरक्षा करने का काम कर रहे हैं. सुनने में ये भी आता है कि सलमान को जहां भी जाना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं. इसके लिए कई बार वह पांच-पांच किमी तक पैदल चलते हैं.
Advertisement
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 4/7
सलमान खान की तरह ही उनके बॉडीगार्ड शेरा के बारे में भी कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. बेशक वह सिर्फ एक बॉडीगार्ड हैं, लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है. बताया जाता है कि शेरा की महीने की सैलरी 15 लाख रुपये है. इस हिसाब से उनकी सालाना आय लगभग दो करोड़ रुपये हो जाती है.
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 5/7
अक्सर की सलमान के साथ नजर आने वाले शेरा हाल ही में उस वक्त भी दिखे, जब सलमान खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया.
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 6/7
बता दें कि दो दशक से भी ज्यादा समय से शेरा सलमान खान के साथ हैं. जाहिर है इतना लंबा वक्त हो गया है, तो शेरा सलमान के लिए सिर्फ बॉडीगार्ड ही नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सलमान के अंगरक्षक शेरा के खि‍लाफ कोई पुलिस शि‍कायत दर्ज हुई है. इससे पहले भी शेरा पर मारपीट और बंदूक से धमकाने के आरोप लग चुके हैं, एक मामले में पीड़ित ने शि‍कायत दर्ज कराई थी कि शेरा ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया था. यह भी आरोप लगाया था कि शेरा ने उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी.
सेलिब्रिटी है सलमान का ये बॉडीगार्ड, गैंगरेप की धमकी का आरोप
  • 7/7
सेलेब्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा उनके बॉडीगार्ड्स भी होते हैं. बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ हर पल परछाई की तरह साथ रहने वाले शेरा का बॉलीवुड में सेलिब्रिटी की तरह रुतबा है. हालांकि सलमान की तरह शेरा का नाम भी अक्सर विवादों में आता रहता है. ताजा मामला एक महिला को गैंगरेप की धमकी देने का है. महिला ने इस बारे में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि शेरा ने उसे जुबैर खान वाले मामले में सेटलमेंट करवाने को कहा. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ गैंगरेप की धमकी दी गई. पुलिस ने शेरा के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल, सलमान ने बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट जुबैर खान को शो में अपनी भाषा और व्यवहार का ख्याल रखने की हिदायत दी थी. बाद में जुबैर ने दवाइयां खा ली. उन्होंने सलमान पर बेइज्जती करने की शिकायत भी दर्ज कराई. महिला की मानें तो जुबैर के मामले को ठंडा करने के लिए ही शेरा उस पर दबाव बना रहे थे.
Advertisement
Advertisement