अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान के साथ झगड़े की खबरों के बीच सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म 'एक्शन-जैक्सन' को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस-8' पहुंची. रविवार रात सोनाक्षी आपको सलमान के साथ डांस करते और बिग बॉस के प्रतिभागियों से मिलते हुए दिखाई देंगी.
'बिग बॉस' के सेट पर सलमान ने सोनाक्षी से अपने ही अंदाज में सवाल पूछे तो सोनाक्षी ने भी अपनी हाजिरजवाबी से दर्शकों को खूब हंसाया.
सोनाक्षी 'बिग बॉस' पहुंची तो सलमान खान भी अलग अंदाज में दिखाई दिए. शनिवार की तरह रविवार को भी सलमान शेरवानी में खूब जंच भी रहे थे.
'वीकएंड का वार' में सलमान और सोनाक्षी के बीच कैमिस्ट्री देखकर ऐसा लगा नहीं कि दोनों के बीच कोई अनबन हुई. वैसे खुद सोनाक्षी सलमान के साथ झगड़े की खबर का खंडन कर चुकी हैं.
सलमान और सोनाक्षी ने सेट पर डांस भी किया, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि दोनों की कैमिस्ट्री बेहद खास है.
सोनाक्षी के सेट पर आने से सलमान भी बेहद खुश दिखे.
सलमान और सोनाक्षी ने डांस खत्म करने के बाद इस अंदाज में पोज दिया.
दूसरी ओर, घर के अंदर सोनाक्षी ने मॉडल डिआंड्रा सॉरेस के साथ काफी वक्त बिताया. डिआंड्रा 'बिग बॉस 8' की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
'दबंग गर्ल' और 'दबंग खान' ने अपनी फिल्मों के गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए.
सोनाक्षी के पहुंचने से 'बिग बॉस' के सभी कंटेस्टेंट बेहद खुश थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो थोड़े उदास नजर आए. जाहिर तौर पर इसके पीछे सोनाक्षी का टास्क रहा.
सोनाक्षी के स्वागत में 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स ने भी कोई कसर बाकी नहीं रखी. इस दौरान सोनाक्षी भी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने सभी की जमकर तारीफ की.
सोनाक्षी ने कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस' का मैसेज भी पढ़कर सुनाया.