2006: जान ए मन
सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की इस लव ट्राइ
एंगल फिल्म को लोगों ने पसंद किया. फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपयों का रहा था.
2007: भूल भुलैया, लगा चुनरी में दाग
साल 2007 में ईद के मौके पर दो फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्में मल्टी स्टारर थीं. फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने काम किया था. विद्या बालन की एक्टिंग और अक्षय की कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई.
फिल्म लगा चुनरी में दाग में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, कोंकणा सेन शर्मा और कुनाल कपूर और जया बच्चन ने अभिनय किया था. इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84 करोड़ रुपयों का रहा था.
2008: किडनैप
संजय दत्त, इमरान खान और मिनीषा लांबा की थ्रिलर फिल्म किडनैप त्योहारों के मौसम में रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शक इसका हाल लेने सिनेघरों तक नहीं गए. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 करोड़ रुपयों का था.
2010: दबंग
10 सितंबर को सलमान खान की फिल्म दबंग रिलीज हुई थी. इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में कदम रखा था. फिल्म के डायलॉग्स बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गए थे.
2011: बॉडीगार्ड
सलमान खान और करीना कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार इंट्री मारी थी. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 230 करोड़ रुपये का था.
2012: एक था टाइगर
स्पाई थ्रिलर फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ को लोगों ने सलाम किया. यह फिल्म 2012 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 345 करोड़ रुपयों का था.
2013: चेन्नई एक्स्प्रेस
ईद के मौके पर 9 अगस्त को रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया था. यह फिल्म सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस 395 करोड़ रुपयों का रहा था.
2014: किक
ईद के मौके पर रिलीज होने जारी है सलमान खान की फिल्म किक. फिल्म के प्रीव्यू से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म नए रिकॉर्ड कायम करेगी.
2015: बजरंगी भाईजान
अगले साल के लिए भी सलमान खान ने ईद पर कब्जा कर लिया है. करीना कपूर और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2015 में ईद पर रिलीज होगी. कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.