scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान

सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 1/8
खबर थी कि हाल ही में आयोजित IIFA 2017 में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान की वजह से शि‍रकत नहीं की. भले ही ये दोनों स्टार्स अाज एक दूसरे से कटते हों लेकिन इनके प्यार की दास्तां बॉलीवुड के साथ हमेशा होती रहेगी.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 2/8
एक समय में दोनों में इतना प्यार था कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली को फिल्म का एंड बदलने के लिए कहा था.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 3/8
बता दें कि फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी का दुखद अंत होता है. ऐश्वर्या अंत में अजय देवगन को चुनती हैं.
Advertisement
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 4/8
वहीं ऐश के साथ फिल्म करने को लेकर सलमान खान एक फिल्म मेकर पर बुरी तरह भड़क चुके हैं. जबकि दोनों को एक साथ काफी सीन स्क्रीन पर शेयर करने थे.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 5/8
दरअसल, फिल्म में सलमान को ऐश के भाई का रोल ऑफर हुआ था. यह सुनते ही सलमान का गुस्सा सातवें अासमान पर जा पहुंचा था और कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म मेकर को घर से बाहर निकाल दिया था.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 6/8
बाद में ऐश के भाई का रोल इस फिल्म में शाहरुख खान ने निभाया था. याद आया आपको- ये फिल्म की जोश.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 7/8
इस फिल्म में  ऐश के लवर का रोल चंद्रचूड़ सिंह ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी.
सलमान को ऑफर हुआ था ऐश के भाई का रोल, गुस्से में भड़क गए थे दबंग खान
  • 8/8
बाहरहाल अब सवाल ये है कि अगर ऐसा ही ऑफर फिर एक बार फिर सलमान के सामने रखा जाए तो क्या वो उसे एक्सेप्ट करेंगे!
Advertisement
Advertisement