बॉलीवुड में प्रेम कहानियां दो तरह की होती हैं. एक तो ऑन स्क्रीन और दूसरी ऑफ स्क्रीन. सेलेब्स जो पर्दे पर एक कहानी बता रहे होते हैं वही सेलेब्स रियल लाइफ में एक दूसरी कहानी का हिस्सा होते हैं. कई बार चीजें उससे बहुत ज्यादा अलग होती हैं जो आप पर्दे पर देख रहे होते हैं. बॉलीवुड के स्टार्स के बीच में मोहब्बत के समीकरण इसी तरह बनते बिगड़ते रहे हैं. कुछ कपल्स ने अलग होने के बाद भी एक दूसरे से मिलना जुलना जारी रखा तो कुछ एक बार अलग होने के बाद रियल लाइफ छोड़िए पर्दे पर भी कभी साथ नहीं आए. हम आपको आज सुनाने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ कहानियां.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय
शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग बैचलर से जिसकी शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. बॉलीवुड के दबंग खान आज भले ही सिंगल हों लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वह कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. सबसे चर्चित नाम रहा ऐश्वर्या राय का. ऐश्वर्या राय के प्यार में सलमान ने पंगे भी लिए और मोहब्बत भी टूट कर की. लेकिन एक बार जब सलमान और ऐश्वर्या अलग हुए तो दोबारा कभी भी पर्दे पर साथ नजर नहीं आए.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु
जिस्म, मदहोशी, ऐतबार और गोल जैसी फिल्मों में इन दोनों की कैमिस्ट्री के लोग फैन हो गए. हालांकि 9 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद जब दोनों एक बार अलग हुए तो कभी साथ नजर नहीं आए.
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत
ये वो जोड़ी है जो टूट तो कई साल पहले चुकी है लेकिन इसकी उस टूट की खनक आज भी अक्सर सुनाई दे जाती है. बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ऋतिक से अलग होने के बारे में कई बार खुलकर बातें करती रही हैं. एक इंटरव्यू में तो उन्होंने इस बारे में इतना कहा कि वह कई हफ्तों तक सुर्खियों में बनी रहीं. कृष 3 में दोनों ने साथ काम किया था लेकिन उसके बाद कभी साथ नजर नहीं आए.
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा
'इश्क सच्चा वही जिसको मिलती नहीं मंजिलें.' फिल्म हमारी अधूरी कहानी के एक गाने की ये लाइन शायद शाहिद और प्रियंका के रिश्ते के लिए ठीक बैठती है. आज दोनों भले ही अपनी लाइफ में सेटल हो गए हैं और आगे बढ़ गए हैं लेकिन कभी दोनों की मोहब्बत के खूब चर्चे थे. फिल्म कमीने में दोनों पहली बार साथ दिखे थे लेकिन ब्रेकअप के बाद रियल लाइफ में भी कभी साथ नहीं दिखे.
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने जमाने के प्लेबॉय रहे हैं. वो कई लड़कियों के साथ मोहब्बत में रहे और तमाम लड़कियों के दिलों पर छुरियां चलाईं. शिल्पा शेट्टी के साथ उनका रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था लेकिन एक इंटरव्यू में शिल्पा ने ऐसा दावा किया था कि अक्की उनको डिच कर रहे थे इसीलिए दोनों अलग हो गए. फिल्म धड़कन में दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की थी लेकिन अफसोस... ये कैमिस्ट्री अक्षय की शादी के बाद कभी नहीं दिखी.