scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे

सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 1/7
हाल ही में मुकेश अंबानी ने गणेशोत्सव के मौके पर ग्रांड पार्टी का आयोजन किया. मुकेश अंबानी के लग्जरी एंटीलिया हाउस में रखी गई इस पार्टी के गेस्ट लिस्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल था. बच्चन परिवार इस अंदाज में अंबानी की पार्टी में शरीक हुआ.
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 2/7
सलमान खान फुल ब्लैक लुक में अंबानी की पार्टी में पहुंचे. बता दें कि इस साल सलमान खान के घर गणेश जी नहीं विराज रहे हैं क्योंकि इस बार गणेशोत्सव सेलिब्रेशन उनकी बहन अर्पिता के घर धूमधाम से मनाया गया.
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 3/7
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस पार्टी में कुछ खास देखने को मिला जब इस पार्टी में शामिल होने पहुंचे संजय दत्त और सलमान खान का आमना सामना हुआ. कई अरसे से दोनों में अनबन की खबरों ने खूब सुर्खि‍यां बटोरी लेकिन जिस अंदाज में इस पार्टी में दोनों को एक दूसरे सें गले मिलते देखा गया उसके बाद कुछ भी कहना बाकी नहीं था.
Advertisement
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 4/7
टाइगर श्रॉफ की कथि‍त गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने टाइगर के साथ ही इस पार्टी में एंट्री की. पार्टी में इंडो वेस्टर्न लुक में दिशा बेहद खूबसूरत दिखीं.
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 5/7
सारा अली खान ब्राइट पिंक अनारकली सूट में अंबानी की पार्टी में पहुंची. सारा का ये लुक शानदार दिखा.
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 6/7
प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा संग अंबानी की पार्टी में नजर आईं. लंबे अरसे बाद प्रियंका को ट्रेडिशनल अवतार में देखना मजेदार था.
सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक इस अंदाज में अंबानी के गणेशोत्सव में पहुंचे सितारे
  • 7/7
श्रीदेवी की चर्चित बेटी जाह्न्वी कपूर शीर लेहंगा ड्रेस में अंबानी के घर आयोजित गणेशोत्सव में पहुंची. इस बार श्रीदेवी उनके साथ नजर नहीं आईं.

Yogen Shah Pics

Advertisement
Advertisement