टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 9 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान अपने शानदार अंदाज में एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए. सलमान के दिलचस्प
जवाबों के साथ साथ इस शो के पूर्व कंटेस्टेंट ने भी खूब रंग जमाया.
सलमान ने कॉन्फ्रेंस के दौरान जब इस शो के थीम डबल द ट्रबल पर आधारित सवाल किया गया कि क्या इंडस्ट्री में आपको भी किसी ने ट्रबल देने की
कोशिश की तो सलमान ने कहा, 'नहीं मुझे किसी ने ट्रबल देने की कोशिश नहीं की है. अगर मुझे किसी ने ट्रबल किया है तो वो मेरा लक, मेरी खुद की
यात्रा है. वैसे भी जिंदगी में छोटे-छोटे ट्रबल होना चाहिए तभी इंसान आपको जमीन से जुड़ा रखता है. उसकी वजह से आप बैलेंस भी रहते हैं.'
सलमान ने इस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब के दौरान यह भी कहा कि अगर शाहरुख के पास समय है, वो आकर फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं, प्रतियोगियों के साथ वक्त बीताना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. ये सब उन पर निर्भर है. उन्हें आना चाहिए और फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए.
प्रतियोगियों से मिलकर उन्हें अपनी जिंदगी के अनुभवों को शेयर करना चाहिए.
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से ऐश्वर्या राय द्वारा अपनी फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 9 में एंट्री का सवाल किया गया तो वह
बोले, '(हंसते हुए) क्या जज्बाती सवाल लाये हो.'
'बिग बॉस 9' 11 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित होगा और 11 अक्टूबर को ही अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. सलमान ने इस बारे
में कहा कि बिग बॉस के जरिए अमिताभ जी को विश करने का यह उनका तरीका है.
सलमान खान से जब पूछा गया कि वह कब डबल होंगे तो उन्होंने कहा, '(हंसते हुए)मैं 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक डबल ही हूं और अब
'सुलतान' के लिए ट्रिपल भी होने जा रहा हूं.
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान शो के पूर्व कंटेस्टेंट ने कटघरे में खड़े होकर शो के बारे में अपने मजेदार एक्सपीरियंस शेयर किए.