चर्चा है कि सलमान खान हाल ही में अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और कई दोस्तों के साथ दिल्ली में फुर्सत के पल बिताते नजर आए. यूलिया
वंतूर इन दिनों भारत आई हुई हैं और चर्चा है कि वह दिल्ली में सलमान संग समय बिता रही हैं.
दरअसल हाल ही में यूलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक बगीचे में बैठी हुई हैं और आंखो पर लव इज
ब्लाइंड की पट्टी लगाकर फोटो क्लिक करवा रही हैं. तो क्या यूलिया का यह इशारा सलमान की ओर समझा जाए?
यूलिया के साथ सलमान के परिवार के बेहद करीबी माने जानी वालीं एक्ट्रेस बीना काक नजर आ रही हैं और बीना ने इंस्टाग्राम पर सलमान और
यूलिया के साथ खिंचवाई गई कई तस्वीरें शेयर की हैं.
बीना काक ने फार्म हाउस में सलमान की क्लिक की गई इस तस्वीर को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में सलमान खान फार्महाउस में टहलते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सलमान ने यूपी में अपनी आने वाली फिल्म
सुल्तान के शूटिंग का शड्यूल पूरा किया है.
यूलिया इन दिनों द फार्म सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं.