इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की कोच्चि में शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई. ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान और कटरीना कैफ सहित कई सितारों का जमावड़ा लगा. सलमान और कटरीना ने डांस परफॉर्मेंस दी.
कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस आयोजन में करीब 40 हजार दर्शक पहुंचे . कटरीना कैफ ने शीला की जवानी, काला चश्मा जैसे गानों पर डांस किया, वहीं बॉलीवुड के सलमान खान की एंट्री साइकिल से हुई.
साइकिल पर सवार होकर वे जैसे ही स्टेडियम में पहुंचे तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. सुल्तान गाने से उनका स्वागत हुआ.
सलमान और कटीना के अलावा इन ओपनिंग सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन, नीता अंबानी ने भी शिरकत की.
बता दें, केरला ब्लास्टर और एटीके यानी एटलिटको डे कोलकाता के बीच पहला टूर्नामेंट मैच खेला गया. सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर हैं.
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मैदान में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे.