scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick

सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 1/10
मुंबई के बांद्रा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को इसका पहला मैच 'स्लम सॉकर' और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की टीम रखा गया. मैच में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए सलमान खान और नीता अंबानी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी से नवाजा. आइए देखते हैं कि सलमान ने कैसे की बच्चों की हौसला अफजाई.... 
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 2/10
मैच के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों और अभि‍भावकों ने शि‍रकत की. सलमान का बच्चों से प्रेम नया नहीं है. वह अपने एनजीओ 'बीइंग हृयूमन' के जरिए अक्सर बच्चों के लिए चैरिटी भी किया करते हैं. 
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 3/10
मैच के दौरान सलमान और नीता अंबानी ने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए. 
Advertisement
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 4/10
सलमान और नीता अंबानी को देखकर दर्शक भी उत्साहित दिखे.
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 5/10
सलमान और नीता अंबानी बच्चों को सम्मानित करने के लिए जाते हुए. 
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 6/10
सलमान बच्चों के बीच काफी देर तक मैदान पर रहे. फेवरेट स्टार को अपने बीच पाकर बच्चे भी बेहद उत्साहित दिखे.  
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 7/10
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में गैरसरकारी संगठनों के बच्चों की चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. यही कारण है कि सलमान यहां आने से खुद को रोक नहीं सके.
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 8/10
टूर्नामेंट में सलमान और नीता अंबानी खूब बातचीत करते दिखे. सलमान खान मुकेश अंबानी परिवार के करीब माने जाते हैं.
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 9/10
स्क्रीन पर सलमान की 'किक' बहुत लोगों ने देखी और खूब तालियां बजाईं, लेकिन रियल लाइफ में भी उनकी 'किक' कम दमदार नहीं है.
Advertisement
सलमान ने 'यंग चैंप' के साथ लगाई Kick
  • 10/10
मैच के दौरान सलमान ने बच्चों को एक छोटी सी स्पीच भी दी.
Advertisement
Advertisement