scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 1/7
इन दिनों सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान अपनी आने वाली फिल्म 'टयूबलाइट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल शूट के लिए इस हफ्ते सलमान जी टीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर पहुंचे.

 

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 2/7
इस एपिसोड में लिटिल चैंप्स के सभी पार्टिसिपेंट्स ने सलमान के मस्ती भरे गानों को गाया और सलमान ने उन्हीं गानों पर बच्चों के साथ डांस मस्ती भी की.

 

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 3/7
बता दें सलमान को बच्चों से काफी लगाव है तभी तो उनके इंस्टाग्राम में आधी से ज्यादा तस्वीरें उनकी बहन अर्पिता के बेटे आहिल की होती हैं.

 

Advertisement
लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 4/7
इसके अलावा उनकी पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जिसने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, उस फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट मुन्नी के साथ सलमान और करीना के कई मस्ती भरी वीडियोज सामने आए थे.

 

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 5/7
यहां तक की सलमान की 'टयूबलाइट' में भी एक बच्चे का किरदार है जिसके साथ वो मुन्नी की तरह खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं.

 

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 6/7
टयूबलाइट के बाद सलमान और कटरीना की अगली फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' भी इस क्रिसमस बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है .

 

लिटिल चैंप्स के सेट पर जली TUBELIGHT, सलमान-सोहेल ने मचाया धमाल
  • 7/7
सलमान खान इस साल ईद के मौके पर 'ट्यूबलाइट' फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सलमान के फैंस को तो बहुत पसंद आएगा लेकिन क्रिटिक्ल एंगल की बात करें तो ट्रेलर ज्यादा इम्प्रेस नहीं करती है.

 

Advertisement
Advertisement