बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने यात्रा डॉट कॉम में निवेश किया है. साथ ही वह पोर्टल के भारत और अमेरिका में चलाए जाने वाले प्रचार अभियान का चेहरा भी बनेंगे.
ब्रांड का नया प्रचार अभियान शुरू हो चुका है और सलमान इसमें नजर आ रहे हैं.
साथ ही पोर्टल पर इस एनजीओ के उत्पाद भी बेचे जाएंगे, जिसकी बिक्री का भी उसे लाभ मिलेगा.
इस साझेदारी के मुताबिक जितनी बार यात्रा डॉट कॉम से खरीददारी होगी, उतनी बार एक निश्चित राशि बींग ह्यूमन के खाते में चली जाएगी.
सलमान के इस निवेश का फायदा उनके गैरसरकारी संगठन बींग ह्यूमन को भी मिलेगा.
सलमान का कहना है कि उन्हें इस ब्रांड पर पूरा भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि इस सहयोग से दोनों को लाभ होगा.
सलमान ने कहा, 'अब मैं यात्रा डॉट कॉम का एक शेयर धारक भी हूं.
दबंग खान ने कहा, 'यह सिर्फ एक प्रचार अभियान जैसा नहीं है, जिसमें मैं कंपनी का सिर्फ ब्रांड मूल्य बढ़ाता हूं.'
सलमान ने कहा कि मैं यात्रा डॉट कॉम के साथ जुड़कर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं.
एक बयान के मुताबिक अभिनेता के साथ जुड़ने से कंपनी देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को अधिक आकर्षित कर पाएगी.