बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 50 साल के हो गए हैं. सालगिरह का महाजश्न मुंबई के पनवेल में रात 12 बजे से ही शुरू हो गया. तमाम सितारे रविवार रात फॉर्महाउस पर दबंग खान का 50वां बर्थडे मनाने पहुंचे.
सलमान खान ने रात 12 बजे केक कट किया और पूरा फॉर्म हाउस हैप्पी बर्थ डे से गूंज उठा.
तब्बू, सानिया और फराह सेल्फी क्लिक की और जमकर मस्ती करते दिखे.
मीका ने अमीषा के साथ पोज दिए.
पार्टी में अनिल कपूर भी नजर अाए. अमीषा पटेल ने अनिल कपूर के साथ भी फोटो क्लिक कराई.
अमीषा पटेल ने बर्थ डे ब्वॉय सलमान के साथ पोज दिए.
पार्टी में करिश्मा, मलाइका समेत सब मस्ती के मूड में नजर आए.
मीका भी सलमान की पार्टी में नजर आए. चित्रांगदा के साथ मीका सेल्फी क्लिक करते नजर आए.
सलमान के इस महाजश्न में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की और सोशल मीडिया पर इस जश्न की कुछ तस्वीरें भी साझा की.