scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग

भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 1/9
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया आजतक याद की जाती है. फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री नजर आई थीं. भाग्यश्री ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और रातो-रात स्टार बन गई थीं.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 2/9
फिल्म के सुपरहिट होने के बाद 1990 में भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. शादी के 30 साल बाद भाग्यश्री ने बताया कि उनके और हिमालय के बीच ऐसा समय आया था जब दोनों अलग हो गए थे.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 3/9
भाग्यश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाग्यश्री कहती हैं, 'हां, हिमालय जी मेरा पहला प्यार थे और मैंने उनसे शादी की है, लेकिन एक अरसा ऐसा था बीच में जब हम जुदा हो गए थे.'
Advertisement
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 4/9
भाग्यश्री ने आगे कहा, 'इस बीच मुझे लगा कि अगर वह मेरे जीवन में नहीं होते तो क्या होता और मेरी शादी किसी और से हो जाती? मुझे बीच में ऐसा लगा जब हम दोनों डेढ़ साल के लिए साथ नहीं थे. वो एहसास अभी भी याद आता है तो डर लगता है.'
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 5/9
भाग्यश्री और हिमालय दासानी की मुलाकात स्कूल में हुई थी. भाग्यश्री ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की थी. दोनों की शादी मंदिर में सलमान खान, सूरज बड़जात्या और हिमालय के माता-पिता की मौजूदगी में हुई थी.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 6/9
दोनों का अब एक बेटा और एक बेटी है. भाग्यश्री-हिमालय के बेटे का नाम अभिमन्यु दासानी है. अभिमन्यु ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है से 2018 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. अभिमन्यु की अगली फिल्म निकम्मा है. इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी नजर आएंगी.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 7/9
फिल्म मैंने प्यार किया को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म के लिए भाग्यश्री को सलमान खान से ज्यादा फीस मिली थी.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 8/9
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को इस फिल्म में काम करने के लिए 30 हजार रुपए फीस मिली थी, जबकि भाग्यश्री को 1 लाख रुपए फीस दी गई थी.
भाग्यश्री का खुलासा, शादी के बाद इस वजह से रहीं पति से अलग
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement