सलमान खान को साइकिल से बेहद प्यार है. हाल ही में वह साइकिल की सवारी करते दिखे. ब्राउन स्वेटशर्ट, शेड्स और कैप में सलमान कूल लग रहे थे.
वैसे सलमान पहली बार साइकल चलाते नहीं दिखे. इससे पहले भी सलमान को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के साथ साइकल राइड करते देखा गया था. शाहरुख ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट भी किया 'भाई भाई ऑन बाइक'.
रियल लाइफ में तो सलमान को साइक चलाना अच्छा लगता है लेकिन रील लाइफ में भी सलमान खान ने काफी साइकलिंग की है. 'किक' का ये सीन तो आपको याद ही होगा.
इससे पहले सलमान खान ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' में भी साइकिल चलाई थी.
खबरों की मानें तो सलमान खान जल्द ही अपने ब्रैंड Being Human के तहत साइकिल लॉन्च कर सकते हैं.