scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...

ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 1/12
नौ महीने बाद 'बिग बॉस सीजन-8' का कारवां तीन महीने की लंबी यात्रा पर निकल चुका है. अगले तीन महीनों तक जितनी चर्चा इस शो की होने वाली है, उससे कहीं अधि‍क सुर्खि‍यों में रहने वाले हैं इसके 12 प्रतिभागी. ऐसे में एक नजर सीजन-8 के प्रतिभागियों पर...
मिनिषा लांबा
दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में ग्रेजुएट मिनिषा लांबा ने 2005 में फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. 'बचना ए हसीनों', 'कॉरपोरेट', 'वेल डन अब्बा' और 'जिला गाजियाबाद' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी किस्मत आजमाने वाली मिनिषा अब 'बिग बॉस' की शरण में हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 2/12
आर्य बब्बर
राज बब्बर और नादिरा बब्बर के बेटे हैं. 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत की, लेकिन 'रेडी' तक आते-आते भी रेडी नहीं हो सके. पंजाबी फिल्मों में भी साख बनाने की कोशि‍श की, बहुत हद तक सफल रहें. खुद को दिल और तौर-तरीकों से पूरी तरह पंजाबी बताते हैं. वैसे, 'बिग बॉस' के विमान में एंट्री लेने से पहले स्पष्ट कर चुके हैं कि सेक्स और पिज्जा को मिस करेंगे.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 3/12
सोनाली राउत
साल 2010 में किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा बनने के कारण चर्चा में आईं. 2014 में मैक्सि‍म मैगजीन के लिए भी मॉडलिंग की. रणवीर सिंह के साथ एक एड फिल्म में नजर आ चुकी हैं. हिमेश रेशमिया की फिल्म 'एक्सपोज' में सिल्वर स्क्रीन पर ब्रेक मिला. तरण आदर्श ने उन्हें ग्लैमरस होने के साथ कॉन्फ‍िडेंट बताया है. 'बिग बॉस' के विमान में एंट्री से पहले वेटिंग रूम में अपने तल्ख तेवर दिखा चुकी हैं.
Advertisement
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 4/12
उपेन पटेल
भारतीय मूल के सुपरमॉडल. ब्रिटेन में रहते हैं. 2006 में '36 चाइना टाउन' से फिल्मी करियर की शुरुआत की जो सुस्त चाल में अब तक 7 फिल्मों के आंकड़े तक पहुंच पाई है. किसी समय अमृता अरोड़ा को डेट करते थे, फिलहाल 'बिग बॉस' के घर में अवॉर्ड के लिए वेट कर रहे हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 5/12
डायांड्रा सोरेस
मॉडल, एंकर, फैशन डिजाइनर और एक्ट‍िंग करियर में दिलचस्पी रखने वाली डायांड्रा रैम्प पर अपने बोल्ड लुक के लिए याद रखी जाती हैं. मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. 13 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में दखल रखती हैं. मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में नजर आ चुकी हैं. दो साल किंगफिशर कैलेंडर को डिजाइन कर चुकी हैं. बताया जाता है कि 2003 में बनी फिल्म 'बूम' में कटरीना कैफ वाला रोल पहले इन्हें ही ऑफर किया गया था.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 6/12
सुशांत दिग्विकार
सुशांत दिग्वि‍कार को जुलाई में मिस्टर इंडिया गे 2014 चुना गया है. मिस्टर गे वर्ल्ड 2014 प्रतिस्पर्धा के दौरान कई अवॉर्ड जीत चुके हैं. गे राइट्स के हिमायती हैं. वीडियो जॉकी रह चुके हैं. बतौर एक्टर थिएटर, टीवी और फिल्मों में भी दखल रखते हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 7/12
नताशा स्टैनकोविक
नताशा स्टैनकोविक 'बिग बॉस-8' की खूबसूरत विदेशी बाला हैं. शो के 'टेक ऑफ' के दौरान 'कमली' और 'बेबी डॉल' पर उनकी परफॉर्मेंस ने कई दर्शकों के वोट और होश छीन लिए हैं! प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में आइटम नंबर कर चुकी हैं. अभि‍नय में दिलचस्पी रखती हैं. ट्रेंड बैले डांसर हैं. गाने का भी शौक है. सलमान ने भी सेट पर उनकी हिंदी सुधारने का ठेका लगभग ले लिया है. इन्हें अभी से 'बिग बॉस सीजन-8 की एली' बुलाया जाने लगा है.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 8/12
करिश्मा तन्ना
टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इंदिरा के किरदार से फेसम हुईं. 'कुसुम', 'एक लड़की अनजानी सी', 'कोई दिल में है' जैसे शो के जरिए टीवीपुर में खास पहचान बनी. 2005 में फिल्म 'दोस्ती' से बड़े पर्दे पर एंट्री की. 2013 में 'ग्रैंड मस्ती' में ढेर सारी ग्लैमरस मस्ती करने के बाद अब 'बिग बॉस' के घर में ग्लैमर के साथ संस्कारी बहू का डुअल टच लेकर आई हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 9/12
सोनी सिंह
टीवीपुर में जानीमानी 'वैम्प' सोनी सिंह का कहना है वह 'बिग बॉस' के घर में सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहेंगी. टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से करियर की शुरुआत करने वाली सोनी को 'सरस्वतीचंद्र' में कलिका के नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है.
Advertisement
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 10/12
प्रणीत भट्ट
टीवी इंडस्ट्री में नए हैं, लेकिन 'महाभारत' में शकुनी मामा के किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं. खुद को सलमान खान का फैन बताते हैं. अपने किरदार की तरह 'बिग बॉस' में नीतियां बनाने की योजना लेकर जा रहे हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 11/12
सुकीर्ति कांडपाल
सुकीर्ति, सुकीर्ति, सुकीर्ति. जी हां, नाम का उच्चारण ठीक से कर लीजिए, क्योंकि इनका नाम लेने में सलमान खान भी अक्सर सुकृति बोल जाते हैं. खैर, टीवी की दुनिया की इस क्यूट बाला को आपने 'दिल मिल गए' में डॉ. रिधि‍मा गुप्ता बनकर इलाज करते देखा होगा. इसके अलावा 'प्यार की एक कहानी', 'जर्सी नंबर-10', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे कई चर्चि‍त शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
ये हैं 'बिग बॉस 008' फ्लाइट के 12 यात्री...
  • 12/12
गौतम गुलाटी
लास्ट बट नॉट द लीस्ट. गौतम गुलाटी दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पासआउट हैं. सात साल से टीवी इं‍डस्ट्री का हिस्सा हैं. 'दीया और बाती हम' में विक्रम राठी के किरदार में पसंद किए जा रहे हैं. इसके अलावा 'क्रेजी स्टूपिड इश्क' और 'प्यार की एक कहानी' में भी नजर आ चुके हैं.
Advertisement
Advertisement