बिग बॉस शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. एक लॉन्चिंग इवेंट में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री ने शो को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. बिग बॉस 11 में क्या खास रहेगा, हम इसकी जानकारी दे रहे हैं.
इस बार शो में कंटेस्टेंट्स पर कंटोल की योजना भी बनाई गई है. दरअसल, पिछली बार कुछ प्रतिभागियों की हरकतों की वजह से शो के कंटेंट पर काफी बहस हुई थी. घर में मौजूद दूसरे प्रतिभागियों को भी परेशानी हुई थी. इस बार ऐसा न हो इसके लिए प्लानिंग की गई है.
इस बार बिग बॉस में कुछ बदलाव किया गया है. सीजन का थीम पड़ोसी रखा गया है. इसके मद्देनजर दो-दो घर बनाए गए हैं. पिछले दिनों इनकी फोटोज भी सामने आई थी. कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग घरों में रखने की योजना है.
रिपोर्ट की मानें तो पड़ोसी कॉन्सेप्ट कुछ दिनों के लिए होगा. दरअसल, पिछली बार भी देखने में आया था कि कॉमनर्स और सेलीब्रिटीज वाले कॉन्सेप्ट को बाद में खत्म कर दिया था.
पिछले कई सीजन्स की तरह इस बार भी प्रतिभागियों के लिए बेहतरीन और चैलेंजिंग टॉस्क होंगे. कहा जा रहा है कि इस बार इसे और मजेदार बनाया गया है. हालांकि ये कैसा होगा इस बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है.
इस बार भी शो की हॉटनेस पहले की तरह रहने की उम्मीद है. घर में मौजूद फीमेल कंटेस्टेंट्स बिकनी अवतार में नजर आएंगी. एंटरटेनमेंट शो की पहली शत है. इस बार भी ऐसे प्रतिभागियों को शामिल किया जा रहा है जिनकी मौजूदगी से एंटरटेनमेंट का डोज मिलता रहेगा.
कहा जा रहा है कि इस बार शो होस्ट करने के लिए सलमान हर एपिसोड का 11 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है.
सलमान ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि वो सीजन 11 को होस्ट करने के मूड में नहीं थे. लेकिन मेकर्स के दबाव को खारिज नहीं कर पाए.