सलमान खान ने परिवार के साथ लंच कर ईद का जश्न मनाया. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए अपने घर गैलेक्सी में शानदार पार्टी दी.
ट्विटर से इकट्ठा की गई तस्वीरों के जरिए देखिए कैसे सल्लू मियां ने ईद मनाई.
ईद के मौके पर सलमान खान को बधाई देने पहुंचे फैन्स को शुक्रिया कहते सलमान खान.
पिता सलीम खान के साथ सलमान खन, अरबाज खान और सोहेल खान.
सलमान खान को बधाई देने पहुंची उनकी दबंग हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा.
फिल्म किक की हिरोइन जैकलिन फर्नांडिस और टीवी कलाकार करनवीर वोहरा के साथ सलमान खान.
सलमान खान अपने परिवार से सभी पुरुष सदस्यों के साथ. महिलाएं कहां हैं?
बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए सलमान खान की मां सलमा खान.
बहन अर्पिता खान के साथ एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान.
ब्वॉ़यफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ सलमान खान की बहन अर्पिता खान.
सोहेल खान पिता सलीम खान के साथ.
भाभी सीमा खान के साथ अर्पिता खान. सीमा सोहेल खान की पत्नी हैं.
बहनों के साथ अर्पिता खान. अर्पिता ने ऐसी कई तत्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.