scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली

अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 1/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बीच लोगों से अपील की थी कि वे शाम 5 बजे बाहर आएं और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना कमांडर्स के लिए थालियां और तालियां बजाते हुए उनके प्रति अपना आदर प्रकट करें. पीएम मोदी की इस मुहिम का आम लोगों पर ही नहीं बल्कि खास हस्तियों पर भी असर देखने को मिला हैं.

अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 2/9
बॉलीवुड सितारे अनुपम खेर ने भी कई लोगों की तरह पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया और शाम 5 बजे वे अपनी बालकनी में जोर-जोर से थाली को पीटते रहे और इस दौरान वे काफी शांत मुद्रा में नजर आए.
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 3/9
अनुपम खेर ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वे थाली बजाते हुए नजर आए थे. अनुपम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, उन लोगों को धन्यवाद देने का वक्त आ गया है जो हमारे लिए इस मुश्किल वक्त में लगातार बिना थके और बिना रुके मेहनत कर रहे हैं. पीएम मोदी का भी धन्यवाद जो हमें साथ में लाने में कामयाब रहे. बता दें कि अनुपम खेर पीएम मोदी के बहुत बड़े समर्थक हैं और उनकी पत्नी किरण खेर भी बीजेपी की सांसद हैं.
Advertisement
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 4/9
अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स ने भी तालियां बजाकर अपना सम्मान कोरोना कमांडोज के लिए जाहिर किया. ऋतिक और अक्षय के अलावा सलमान खान के पिता और मशहूर लेखक सलीम खान भी बॉलकनी में पहुंचे थे.
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 5/9

सलीम खान हालांकि इस दौरान ताली या थाली बजाते हुए नहीं देखे गए लेकिन वे अपनी बॉलकनी में शाम के समय जरुर देखे गए थे. सलीम खान इस दौरान काफी गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे थे. 
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 6/9
बता दें कि सलीम खान के बेटे और सुपरस्टार सलमान खान ने कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो भी बनाया था जिसमें वे जागरुकता फैलाते हुए नजर आए थे. इस वीडियो में सलमान ने कहा था- 'पहले तो उन सबको शुक्रिया कहना चाहूंगा जो पुलिस में और हेल्थ में काम कर रहे हैं और अपना समय कोरोना को दे रहे हैं। अपील यह है कि जो सरकार है यह आपके लिए और हमारे लिए, हम सबके लिए बोल रही है.'
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 7/9
सलमान ने कहा था कि- 'इसको गंभीरता से लो. यह कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है. बस में, ट्रेन में और मार्केट में हर जगह तो क्यों पंगे ले रहे हो। यह पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई, यह बड़ा ही सीरियस मामला है. यह सब बंद करो, मास्क पहनो, खुद को सुरक्षित रखो, अपने आप को साफ-सुथरे रखो. अगर किसी की जान बच रही है तो क्यों नहीं कर रहे आप। यह किसी की जिंदगी का सवाल है.'
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 8/9
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है. कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है. सोशल मीडिया के जरिए सभी सितारे प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं.
अनुपम से सलीम खान तक, कोरोना कमांडोज के सम्मान में निकले सितारे, बजाई ताली
  • 9/9
इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स फ्री टाइम में अपने आपको व्यस्त करने के लिए कुछ ना कुछ दिलचस्प गतिविधियां करते हुए वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इसके अलावा कई सेलेब्स लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement