scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद

सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 1/8
हेल्प मी सलमान! जी हां, ये पुकार है सलमान की एक और हीरोइन की उनसे मदद के लिए. साल 1995 में आई फिल्म वीरगति में सलमान के साथ नजर आई अभिनेत्री पूजा डडवाल ने मांगी है सलमान खान से मदद. अभिनेत्री पूजा को कोरोना संक्रमित होने की आशंका.  आज तक से बातचीत में पूजा ने बताई अपनी परेशानी और मांगी दबंग खान से एक बार फिर मदद.

सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 2/8
पूजा ने कहा- मेरे पास अब पैसे नहीं है मैं कहां जाऊं अपना ट्रीटमेंट करवाने. मेरे साथ मेरे पति भी रहते हैं. हम दोनों का खर्चा उठाना मेरे बस की बात नहीं. पिछले हफ्ते से मुझे फीवर है , ठंड भी लगती है और ऐसा लगता है कि शरीर में कोई कांटे चुभा रहा है.

सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 3/8
''सांस लेने में दिक्कत होती है और लगातार खांसी भी आती है. मेरे पति को भी यही सारे लक्षण है कभी कभी चक्कर भी आते हैं. बुखार भी चढ़ता उतरता रहता है. गले में दर्द और कमजोरी भी होती है और सबसे ज्याजा तो खासी परेशान कर रही है.''
Advertisement
सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 4/8
क्या कर रही है पूजा बीमारी से लड़ने के लिए?
मैं इन दिनों सिर्फ खिचड़ी खा रही हूं और मसाला-तेज की चीजों से परहेज कर रही हूं क्योंकि जब आप अंदर से बीमार होते हैं तो आपको और कुछ खाने का मन नहीं करता और खाना भी नहीं चाहिए.

सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 5/8

होगा पूजा का कोरोना टेस्ट
मैं गोवा मेडिकल कॉलेज से फिलहाल अपनी जांच करवाने जा रही हूं. जो मेरे घर से 1 घंटे के रास्ते में बम्बोले नाम की जगह पर पड़ता है. आगे भगवान मालिक है. लेकिन मैं मरूंगी नहीं लड़ूंगी. इतनी जल्दी मेरे प्राण नहीं निकलेंगे मैं पहले भी लम्बे समय से बीमारी से लड़ते आई हूं.
सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 6/8

सलमान से मांगी हेल्प
पूजा ने कहा- मुझे इस वक्त हेल्प की जरूरत है और मैं अपनों से ही इसकी उम्मीद करती हूं. सलमान हमेशा सबकी मदद करते हैं. पहले भी सलमान ने मेरी मदद की है जब मैं टीबी की बीमारी लड़ रही थी. सलमान की वजह से ही मुझे मेरी ने जिंदगी मिली. एक बार फिर मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी. लेकिन पता नहीं भाग्य में क्या लिखा है. इस बार भी मुझे सिर्फ सलमान  से ही उम्मीद है.
सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 7/8
खैर, अब देखना होगा कि जांच के बाद पूजा की रिपोर्ट में क्या आता है और सलमान से इस बार उन्हें क्या मदद मिलती है? फिलहाल पूजा गोवा में अपने परिवार के साथ बीमारी और पैसों की तंगी से लड़ रही है.
सलमान की हीरोइन को लग रहा कोरोना होने का डर, मांगी दबंग खान से मदद
  • 8/8
फिल्म वीरगति में पूजा सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री के अपोजिट नजर आई थी. इसके आलावा पूजा ने इंतकाम, दबदबा , जीने नहीं दूंगा , सिन्दूर की सौगंध और हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में भी काम किया. वे घराना और आशिकी जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. पूजा एक्टिंग की दुनिया से लगभग 20 साल तक गायब रहीं. पूजा ने हाल ही में दो प्रोजेट्स भी साइन किए थे. जिसमें उनकी पंजाबी फिल्म शुक्राना और ब्यूटीफुल वूमेन शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement