सलमान खान ने कई न्यूकमर्स और एक्टर्स का फिल्मी करियर संवारा है. दबंग खान को गॉडफादर भी कहा जाता है. इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी सलमान की फिल्मों में काम करके चल रही है. भाईजान का हाथ जिसके सिर पर जाता है, उसे पॉपुलैरिटी के अलावा करियर में भी ग्रोथ मिलती है. सलमान ने बिग बॉस का हिस्सा रहे कई सेलेब्स को भी अपनी फिल्मों में मौका दिया है. जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.
गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सलमान खान ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म राधे में अहम रोल ऑफर किया है. गौतम ने इंस्टा पर अपने लुक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. सलमान की फिल्म में गौतम गुलाटी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ये मूवी गौतम के करियर के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है.
अरमान कोहली
अरमान कोहली का बिग बॉस 7 का सफर काफी विवादों में रहा था. अरमान ने सलमान खान की मूवी प्रेम रतन धन पायो में अहम रोल निभाया था.
नोरा फतेही
नोरा फतेही को बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग आइटम गर्ल कहना गलत नहीं होगा. नोरा ने बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट किया था. बेहतरीन डांसर नोरा फतेही की पॉपुलैरिटी में फिल्म सत्यमेव जयते के सॉन्ग दिलबर से काफी इजाफा हुआ. नोरा की लोकप्रियता देखते हुए सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म भारत में कास्ट किया. नोरा ने भारत में एक आइटम सॉन्ग भी किया था.
संतोष शुक्ला
बिग बॉस 6 में दिखे संतोष शुक्ला सलमान खान की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. संतोष ने जय हो मूवी में मानिक का रोल किया था. पिछले दिनों आई दबंग 3 में संतोष ने शुक्ला का रोल प्ले किया था.
एली अवराम
बिग बॉस 7 का हिस्सा रहीं एली अवराम सलमान खान की पार्टीज और मूवी प्रीमियर में अक्सर नजर आती हैं. बिग बॉस में सलमान एली संग मस्ती मजाक करते थे. वे उनकी फेवरेट मानी जाती थीं. अभी तक एली ने सलमान की फिल्म में काम नहीं किया है. मगर भविष्य में वे दबंग खान की फिल्म में दिख सकती हैं. एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उनके दिमाग में एली के लिए फिल्म है.
सिद्धार्थ शुक्ला
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान खान ने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को एक फिल्म के लिए साइन किया है. दरअसल, बिग बॉस एक्सटेंड होने के बाद सलमान ने सिद्धार्थ से बिग बॉस के बाद का प्लान पूछा था. इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा था- सर आप बाकी के प्लान्स तो जानते ही हैं. बस सिद्धार्थ की इस बात से फैंस समझ रहे हैं कि वो सलमान संग काम करने वाले हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM