scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 1/8
लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले वीडियोज में इस बात का जिक्र भी किया कि वे कई हफ्तों से अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. इस बीच सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सलमान के फार्महाउस का है.

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 2/8
दरअसल, यूलिया ने चार दिन पहले रविवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे घुड़सवारी करती देखी जा सकती हैं. लेकिन इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'काफी समय हो गया है इसे'. उनके इस कैप्शन के मुताबिक उन्हें घुड़सवारी किए काफी समय हो गया है.

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 3/8
जबकि इस वीडियो के अभी शेयर करने के कारण लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यूलिया भी सलमान और उनकी फैमिली के साथ पनवेल वाले फार्महाउस में हैं. इस लॉकडाउन पीरियड में उन्होंने कुछ और भी फोटोज शेयर किए हैं जो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं.

Advertisement
लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 4/8
वहीं अभी सलमान खान ने भी अपने फार्महाउस का एक वीडियो डाला है, जिसमें वे अपने घोड़े को घास ख‍िलाते देखे जा सकते हैं.

View this post on Instagram

Breakfast with my love...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 5/8
इन्हीं वीडियोज और उनके बैकग्राउंड को देखकर फैंस मान रहे हैं कि यूलिया भी सलमान के साथ हैं. अब यूलिया सलमान के साथ हैं या फिर पुराने वीडियोज शेयर कर रही हैं इसका पता तो फिलहाल किसी को नहीं है.

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 6/8
गौरतलब है कि सलमान पिछले 3 हफ्तों से अपने फार्महाउस में हैं. जबकि उनके पिता सलीम खान मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट में हैं. लॉकडाउन की वजह से पूरा परिवार फार्महाउस आ गया सिवाय सलीम खान को छोड़कर.

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 7/8
सलमान ने पिछले दिनों वीडियो शेयर कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील भी की थी. उन्होंने खुद के फार्महाउस में फंसे रहने की बात का भी जिक्र किया था.

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो
  • 8/8
Photos: Iulia Vantur Instagram
Advertisement
Advertisement